Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, बालिका समेत 2 लोग घायल

◼️ विजय सावरकर/निखिल सोनी, मुलताई/आठनेर
बैतूल जिले में मौसम में आया बदलाव जानलेवा भी साबित हो रहा है। आठनेर और प्रभातपट्टन क्षेत्र में एक ओर जहां आज गरज-चमक के साथ बारिश हुई वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है। इसमें एक किशोर की मौत हो गई वहीं उसके साथ बाइक पर बैठा दूसरा किशोर जख्मी हो गया। दूसरी ओर वलनी में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका घायल हो गई। उसे आठनेर अस्पताल से बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभातट्टन ब्लॉक के ग्राम रगड़गांव में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान इटावा निवासी पियुष पिता किशोरी कुमरे (17) और परशुराम पिता रामा धुर्वे (17) यहां से गुजर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने से पियुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परशुराम घायल हो गया है। उसे आठनेर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज किया जा रहा है।

सबक लेने वाला हादसा : कंटेनर ने मारी टक्कर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार, पर सीट बेल्ट के कारण सुरक्षित रहे सभी लोग

इस मामले की विवेचना कर रहे आठनेर थाना के सहायक उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद पाल ने बताया कि मृतक का पीएम हो गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

वलनी में भी हुआ वज्रपात

बदले मौसम के बीच ग्राम वलनी में भी मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरी है। इसमें एक बालिका बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे परिजन आठनेर अस्पताल लाए। उसकी हालत गंभीर होने से यहां से उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment