LIC pension plan : पेंशन को बुढ़ापे की लाठी कहा जाता है। उम्र ढलने के बाद व्यक्ति खुद कमाने लायक नहीं रह जाता। वहीं जरूरतें उतनी ही होती हैं। बल्कि बीमारियां भी अधिक घेर लेती हैं। ऐसे में इलाज के लिए और ज्यादा राशि की जरूरत होती है। ऐसे में अच्छी पेंशन ही व्यक्ति का एकमात्र सहारा रह जाती है। सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों और पीएफ कटौती वालों को तो सरकार से पेंशन मिलती है। लेकिन, बाकी लोगों को पेंशन नहीं मिलती।
ऐसे में इनके लिए अब कई बीमा कंपनियां पेंशन प्लान चला रही हैं। एलआईसी (LIC) का भी एक पेंशन प्लान है जो लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है। इसकी विशेषता है कि इसमें एक बार एकमुश्त राशि जमा करने पर जिंदगी भर पेंशन मिलती रहती है। यही नहीं विकल्प देने पर जीवन साथी को भी पेंशन मिलती है। LIC की इस पॉलिकी का नाम सरल पेंशन योजना है। जिसमें आपको 40 साल की उम्र से ही भी पेंशन मिल सकती है।
केवल एक बार जमा होती है राशि | LIC pension plan
यह एक तरह का सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है। जिसमें आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम देना होता है और आपकी जिंदगी भर कमाई हो सकती है। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है। सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। इस पॉलिसी को लेने के बाद जितनी पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।
इस तरह से ले सकते हैं लाभ
यह पॉलिसी दो तरह से ली जा सकती है। एक है सिंगल लाइफ और दूसरा है ज्वाइंट लाइफ। सिंगल लाइफ में पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी। जब तक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी। वहीं ज्वाइंट लाइफ में पति-पत्नी दोनों की कवरेज होती है। जब तक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी।
क्या है प्लान की खासियत
• इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है।
• यह एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।
पेंशन लेने के कई ऑप्शन उपलब्ध
सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है। आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं। इसके अलावा तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी ले सकते हैं।
कैसे मिलेंगे 50000 रुपये
आपको बता दें अगर आप हर महीने पैसा चाहते हैं तो आपको कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी। इसमें आपको मिनिमम 12000 रुपये पेंशन चुनने होगा। वहीं, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 फीसदी की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है।
- Must Read : Divorce Ceremony : आज तक न सुना होगा और न देखा होगा, भोपाल में होगा विवाह विच्छेद समारोह, देश का पहला आयोजन
Source: Zeenews.india.com