Advocate Protection Act : वकीलों ने की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
अधिवक्ताओं ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं के लिए प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू करने की मांग की है।
अभिभाषक संघ मुलताई के अध्यक्ष सीएस चंदेल ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सभी अधिवक्ता विगत कई वर्षों से सिविल न्यायालय मुलताई जिला बैतूल में विधि व्यवसाय कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2012 में आयोजित वकील पंचायत में प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओ के समक्ष यह घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु एडवोकट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान की ओर से मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद एवं प्रदेश के समस्त अभिभाषक संघों को एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू किये जाने हेतु मात्र आश्वासन दिया जा रहा है। 13 मई 2023 को मुख्यमंत्री निवास पर भी अधिवक्ता परिषद जबलपुर के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने मुलाकात की थी। उसमें भी मुख्यमंत्री ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मात्र घोषणा की थी। लेकिन, मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता के पक्ष में एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू नहीं किया है।

वकीलों कि मांग है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाये, जिससे अधिवक्ता निडर होकर न्यायालय परिसर में पैरवी कर पक्षकारों को न्यादान दिला सके। प्रदेश में शीघ्र ही चुनाव की घोषणा होने वाली है और चुनाव घोषणा उपरान्त आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसलिये चुनाव घोषणा के पूर्व ही उक्त एक्ट लागू किया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment