
Law Questions Quiz : भारत में कानून व्यवस्था के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत बहुत सारी धाराएँ होती है। इन धाराओं को पुलिस, न्यायपालिका, कंज्युमर कोर्ट, मानव अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, संवैधानिक सहित अन्य रूपो में विभाजित किया गया है। कई बार आम लोग पुलिस और कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस जाते है। सामान्य केस में भी सालों तक फंसे रहते है, क्योंकि कानून की जानकारी हमें होती नहीं है। ऐसे में बैतूल अपडेट आपको सामान्य और जरूरी कानून और आईपीसी (IPC) की धाराओं की जानकारी रोजाना उपलब्ध कराएगा, ताकि आप जागरूक हो और कानून के मामले में कहीं फंसे नहीं। (Law Questions Quiz)
तो चलिए शुरू करते है (Law Questions Quiz)…
आज का सवाल- क्या आप जानते है मारपीट करने पर कौन सी धारा लगती है?
जवाब- सामान्यत मारपीट करने में धारा 294, धारा 323, एवं धारा 506 आईपीसी लगती है।
धारा 294 आईपीसी, IPC Section 294 (Law Questions Quiz)
अश्लील कार्य और गाने या शब्द- किसी भी सार्वजनिक स्थल या स्थान या उसके आस-पास कोई भी व्यक्ति अश्लील गाना या अश्लील शब्द, या गाली गलौज (abusive language) कहता है या बोलता है जो सुनने में अश्लील लगते हो तो उसे किसी अवधि के लिए कारावास या जिसे 3 माह तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड से, या दोनों से दंडित किया जा सकता है।
धारा 323 आईपीसी, IPC SECTION 323 (Law Questions Quiz)
जानबूझकर चोट पहुंचना- भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के अनुसार यदि कोई लड़ाई झगड़े के दौरान, अगर कोई शख्श को जान बुज कर किसी को चोट पहुंचाता है, या उपहति कारित करता है या लात घूसों से या थप्पड़ मारता है। तब उस पर धारा 323 का अपराध लागु होता है तथा उस व्यक्ति पर धारा 323 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाता हैं। जिसमे आम तौर पर 1 साल का कारावास या जुर्माना या दोनों की भांति हो सकता है। यह एक ज़मानती अपराध है।
धारा 506 आईपीसी, IPC SECTION 506 (Law Questions Quiz)
धमकी देना- जो कोई भी व्यक्ति आपराधिक अभित्रास करेगा या धमकी देगा वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि 2 वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जा सकेगा। यह एक जमानतीय अपराध हैं।
- Also Read: Maruti Suzuki Swift: अपडेट होकर नए फीचर्स के साथ धांसू में आ रही Maruti Suzuki Swift, कीमत होगी इतनी
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇