Law Questions Quiz : क्‍या आप जानते है हत्‍या की कोशिश करने पर कौन सी धारा लगती है?

Law Questions Quiz : क्‍या आप जानते है हत्‍या की कोशिश करने पर कौन सी धारा लगती है?
Law Questions Quiz : क्‍या आप जानते है हत्‍या की कोशिश करने पर कौन सी धारा लगती है?

Law Questions Quiz : भारत में कानून व्‍यवस्‍था के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत बहुत सारी धाराएँ होती है। इन धाराओं को पुलिस, न्‍यायपालिका, कंज्‍युमर कोर्ट, मानव अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्‍य, संवैधानिक सहित अन्‍य रूपो में विभाजित किया गया है। कई बार आम लोग पुलिस और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर में फंस जाते है। सामान्‍य केस में भी सालों तक फंसे रहते है, क्‍योंकि कानून की जानकारी हमें होती नहीं है। ऐसे में बैतूल अपडेट आपको सामान्‍य और जरूरी कानून और आईपीसी (IPC) की धाराओं की जानकारी रोजाना उपलब्‍ध कराएगा, ताकि आप जागरूक हो और कानून के मामले में कहीं फंसे नहीं। (Law Questions Quiz)

तो चलिए शुरू करते है (Law Questions Quiz)…

आज का सवाल- क्‍या आप जानते है हत्‍या की कोशिश करने पर कौन सी धारा लगती है?

जवाब- हत्‍या की कोशिश करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 आईपीसी लगती है।

भारतीय दंड सहिंता की धारा 307 (Law Questions Quiz)

जब कोई इंसान किसी दूसरे इंसान की हत्या की कोशिश करता है। और वह हत्या करने में नाकाम रहता है। तो ऐसा अपराध करने वाले को धारा 307 आईपीसी की धारा 307 के तहत सजा दिए जाने का प्रावधान है। आसान लफ्जों में कहें तो अगर कोई किसी की हत्या की कोशिश करता है, लेकिन जिस शख्स पर हमला हुआ है, उसकी जान नहीं जाती तो इस तरह के मामले में हमला करने वाले शख्स पर धारा 307 के अधीन मुकदमा चलता है। (Law Questions Quiz)

किसी इंसान की हत्या की कोशिश का मामला अगर सामने आता है, तो ऐसा करने वाले शख्स पर भारतीय कानून यानी भारतीय दंड संहिता की धारा 307 लगाए जाने का प्रावधान है। लेकिन इस धारा 307 के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। आइए संक्षेप में जानने की कोशिश करते हैं कि क्या है भारतीय दण्ड संहिता यानी इंडियन पैनल कोड और उसकी धारा 307। (Law Questions Quiz)

आईपीसी धारा 307 क्‍या है? (Law Questions Quiz)

IPC Dhara 307 के प्रावधान के तहत किसी व्यक्ति को दोषी ठहराने के लिए भारतीय दंड संहिता में दी गई हत्या करने की कुछ मुख्य शर्तें होती है जिन के द्वारा देखा जाता है कि अपराधी ने इस प्रकार का कोई अपराध किया है या नहीं। ये इस प्रकार हैं-

  • आरोपी व्यक्ति का किसी व्यक्ति को मारने का इरादा होना चाहिए।
  • किसी व्यक्ति के द्वारा किसी मनुष्य की मृत्यु के लिए हत्या का प्रयास किया जाना चाहिए। ऐसी शारीरिक चोट पहुँचाना जिससे किसी की मृत्यु होने की संभावना हो।
  • किसी घातक हथियार से हमला करना।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles