Law Questions Quiz : क्‍या आप जानते है चोरी करने पर कौन सी धारा लगती है?

By
On:
Law Questions Quiz : क्‍या आप जानते है चोरी करने पर कौन सी धारा लगती है?
Law Questions Quiz : क्‍या आप जानते है चोरी करने पर कौन सी धारा लगती है?

Law Questions Quiz : भारत में कानून व्‍यवस्‍था के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत बहुत सारी धाराएँ होती है। इन धाराओं को पुलिस, न्‍यायपालिका, कंज्‍युमर कोर्ट, मानव अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्‍य, संवैधानिक सहित अन्‍य रूपो में विभाजित किया गया है। कई बार आम लोग पुलिस और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर में फंस जाते है। सामान्‍य केस में भी सालों तक फंसे रहते है, क्‍योंकि कानून की जानकारी हमें होती नहीं है। ऐसे में बैतूल अपडेट आपको सामान्‍य और जरूरी कानून और आईपीसी (IPC) की धाराओं की जानकारी रोजाना उपलब्‍ध कराएगा, ताकि आप जागरूक हो और कानून के मामले में कहीं फंसे नहीं। (Law Questions Quiz)

तो चलिए शुरू करते है (Law Questions Quiz)…

आज का सवाल- क्‍या आप जानते है चोरी करने पर कौन सी धारा लगती है?

जवाब- चोरी करने पर धारा 378 एवं धारा 379 आईपीसी लगती है।

यदि कोई व्यक्ति किसी की मूल्यवान वस्तु, संपत्ति अथवा किसी वस्तु को, बिना उसकी सम्मति के लेना या उठाना, चोरी कहलाती हैं । तब यह धारा 378 किसी व्यक्ति पर लागू होगी । दण्ड के लिये IPC की धारा 379 लागू होगी।

साधारण भाषा आईपीसी की धारा 378 का अर्थ- जो कोई व्यक्ति, किसी व्यक्ति के कब्जे से, उसकी स्वीकृति के बिना,उसकी कोई चल सम्पत्ति बेईमानी से ले लेने का आशय रखते हुए उस सम्पत्ति को हटाता है, उसे चोरी करना कहा जाता है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News