Lava X3 : 7 हजार से कम कीमत के इस फोन को अभी खरीदने पर मिलेगा 3 हजार का गिफ्ट, 4000mAh बैटरी और धांसू कैमरे के साथ रेडमी-रियलमी का बजाएगा बाजा

phone under 10000 : मार्केट में आया redmi और realme का विलेन, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा ने उड़ाए सबके होश, खरीदी पर 2999 का फ्री गिफ्ट भी

Lava X3 : भारत में सबसे ज्‍यादा मिड और बजट रेंज स्‍मार्टफोन की बिक्री होती है। इस रेंज में सबसे ज्‍यादा रेडमी और रियलमी पसंद किए जाते है, लेकिन अब मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए भारतीय कंपनी लावा ने भी अपना शानदार स्‍मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। इस मोबाइल की कीमत 7 हजार रूपए से कम होने के बावजूद इसमें दमदार बैंटरी और धांसू कैमरा है। ये फोन मार्केट में मौजूद Redmi A1+, Realme C33 जैसे फोन से सीधा मुकाबला करेगा। चहिए बताते है इस फोन के फीचर्स के बारे में…

लावा X3 की कीमत

लावा एक्स3 की कीमत केवल 6,999 रुपये है। फोन तीन रंगों (आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू) में आता है। अगर खरीदार 20 दिसंबर को फोन को प्री-ऑर्डर करता है, तो उन्हें 2,999 रुपये का लावा प्रोबड्स एन11 नेकबैंड बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। (phone under 10000)

phone under 10000 : मार्केट में आया redmi और realme का विलेन, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा ने उड़ाए सबके होश, खरीदी पर 2999 का फ्री गिफ्ट भी

Lava X3 स्‍पेशिफिकेशन

लावा एक्स3 में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी+ रेजोल्यूशन को स्पोर्ट करेगा। फोन में ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटे बेज़ल होंगे। पिछले हिस्से पर गोली के आकार का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसके बीच में डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। फोन में हीलियो ए22 प्रोसेसर होगा। फोन में 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलेगी।

phone under 10000 : मार्केट में आया redmi और realme का विलेन, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा ने उड़ाए सबके होश, खरीदी पर 2999 का फ्री गिफ्ट भी

Lava X3 कैमरा

Lava X3 में पीछे की तरफ 8MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा VGA लेंस मिलेगा। इसके साथ एलईडी फ्लैश मिलेगा। फ्रंट में 5MP का सेल्फी शूटर मिलेगा। फोन में ब्यूटी और कई मोड्स उपलब्ध होंगे।

phone under 10000 : मार्केट में आया redmi और realme का विलेन, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा ने उड़ाए सबके होश, खरीदी पर 2999 का फ्री गिफ्ट भी

Lava X3 बैटरी

Lava X3 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। फोन Android 12 Go out of the box पर चलेगा। इसके अलावा फोन में 4जी वीओएलटीई, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस शामिल हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News