Latest Rollable Smartphone: कुछ सेकेंड में मोबाइल से टेबलेट और टेबलेट से मोबाइल बन जाता है ये स्‍मार्टफोन, इस कंपनी ने सैमसंग के छुड़ाए पसीने, यहां देखें वीडियो

By
Last updated:

Latest Rollable Smartphone | कुछ सेकेंड में मोबाइल से टेबलेट बन जाता है ये स्‍मार्टफोन, सैमसंग के छुड़ाए पसीने

Latest Rollable Smartphone: आज के टेक्‍नोलॉजी युग में मोबाइल फोन की डिमांड बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है। कई बड़ी कंपनियां हर रोज लाखों मोबाइल बेच रही है। इन दिनों मार्केट में Foldable और Flip स्मार्टफोन का बोलबाला है। जल्‍द ही अब सैमसंग (Samsung) अपना रोलेबल फोन मार्केट में लेकर आ सकती है। लेकिन इस मामले में LG कंपनी सैमसंग से आगे निकल चुकी है। LG कंपनी पहले ही गजब डिजाइन वाला LG Rollable फोन मार्केट में पेश कर चुकी है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि मात्र टच करते ही इसकी स्‍क्रीन को छोटा या बड़ा किया जा सकता है। टच करते हुए मोबाइल का आकार टेबलेट साइज का हो जाता है और टच करते ही टेबलेट से मोबाइल बन जाता है।

हालांकि, इस अनोखे डिजाइन वाले LG Rollable फोन को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने अपना स्मार्टफोन बिजनेस बंद कर दिया। ऐसे में यूजर्स इस अनोखे फोन के गजब डिजाइन से अनजान रह गए हैं। हालांकि, अब एक कोरियन यूट्यूबर ने अपने Youtube चैनल पर इस रोलेबल स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर की है। इस अनबॉक्सिंग वीडियो में न केवल फोन के फुल लुक को रिवील किया गया है बल्कि फोन के सभी फीचर्स की जानकारी भी डिटेल्स से दी गई है।

कोरियन यूट्यूबर ने अपने Youtube चैनल पर LG Rollable स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में फोन का अनोखा डिजाइन देखा गया है। इस फोन के डिस्प्ले को टैबलेट के रूप में एक्सपेंड करने के लिए सिर्फ Three-finger स्वाइप की जरूरत होती है। थ्री-फिंगर स्वाइप के बाद अनोखे रूप से इस एलजी स्मार्टफोन की डिस्प्ले एक्सपेंड हो जाती है और फोन को आप टैबलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अनबॉक्सिंग वीडियो में फोन के साथ एलजी चार्जिंग अडैप्टर, चार्जिंग केबल जैसी एक्सेसरीज देखी गई है।

LG Rollable स्मार्टफोन के फीचर्स

जैसे कि हमने बताया वीडियो में फोन के एक्सपेंडेबल डिजाइन के साथ फोन के प्रमुख फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। इस फोन में 6.8-inch flexible POLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि थ्री फिंगर स्वाइप के बाद 7.4 इंच तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए एलजी का यह रोलेबल फोन में 64MP कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी शामिल है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है।

आपको पिछले साल 2021 में LG ने ऐलान किया था कि वह अपना स्मार्टफोन बिजनेस बंद कर रही है। एक बयान जारी करके कहा गया था कि कंपनी का यह फैसला कंपनी दूसरे एरिया जैसे इलेक्ट्रिक व्हिकल, कनेक्टिड डिवाइस, स्मार्ट होम्स, रोबॉटिक्स, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर फोकस करने में मदद करेगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News