⇒ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)
Latest Betul News : बैतूल से मलकापुर तक की 7 किलोमीटर की आधी-अधूरी बनी सड़क में बारिश होने से और भी स्थिति खराब हो गई है। छह माह से बन रही सड़क में मुरम की जगह खेत की मिट्टी डालने के बाद से कार्य बंद है। ठेकेदार का कहीं भी अता-पता नहीं है। ठेकेदार के रवैए से ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली बच्चे, व्यापारियों के अलावा सभी वर्ग परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीण विजय पुंडे ने बताया कि गर्मी में धूल के गुबार उड़ते थे। एक हफ्ते से हो रही रुक-रुक बारिश से धूल के गुब्बारे तो उड़ाना बंद हो गए मगर कीचड़ होने से स्थिति बहुत ही खराब हो गई। रोजाना इसमें लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

ग्रामीण विजय परिहार ने बताया कि सड़कों का हाल बहुत बुरा हो गया है। सरकार कुछ नहीं कर रही है और परेशानी ग्रामीणों को भुगतनी पड़ रही है। बीते एक सप्ताह से इस सड़क से कोई भी जाना नहीं चाहता है।
अगर दुर्भाग्यवश कोई गया तो इस कीचड़ में गिरकर उसकी हालत खराब हो जाती है। विजय परिहार ने बताया कि इस सड़क को बनाने में छह महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक इस मार्ग पर केवल मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है।

छात्र-छात्राएं सबसे ज्यादा परेशान
कीचड़ की वजह से लोग फिसल कर गिर जा रहे हैं। साइकिल और मोटर साइकिल के मडगार्ड में मिट्टी फंस रही है क्योंकि ठेकेदार ने मुरम की जगह खेत की मिट्टी सड़क पर डाली है। रोड की इतनी चिकनाई हो गई है कि जिससे इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है।
- यह भी पढ़ें: Hindi Jokes: मीना- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है! टीना का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
सोमवार हुई बारिश से सड़क पर 4 इंच मोटी कीचड़ की परत बन गई है जिस पर कई बाइक सवार फिसल कर गिरे, ऑटो पलटा, पैदल और साइकिल सवारों के जूते-चप्पल के साथ कपड़े खराब हो गए। ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा राहगीर भुगतने को विवश है।

सांसद-विधायक ने किया था भूमिपूजन
बैतूल से मलकापुर 7 किलोमीटर तक 7 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग का भूमि पूजन सांसद दुर्गादास उइके एवं तत्कालीन विधायक निलय डागा ने किया था। छह माह बीत चुके हैं मगर सड़क अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई। परेशान ग्रामीण इस आधे अधूरे सड़क निर्माण के लिए नेताओं को और प्रशासन कोसते रहते हैं।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes In Hindi : साइंस टीचर- पप्पू तुम क्लास में सो रहे हो क्या? पप्पू का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी…
श्रेय लेने की मची थी होड़ (Latest Betul News)
ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष 18 मार्च 2023 को सांसद और विधायक ने श्रेय लेने की होड़ में अलग-अलग पहुंच कर भूमि पूजन किया था। पहले तत्कालीन विधायक निलय डागा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर भूमि पूजन करते हैं और ग्रामीणों को उनके कार्यकर्ता बताते हैं कि सड़क का प्रयास भैया ने किया था, इसीलिए स्वीकृति मिली।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो…?
चंद मिनट बाद सांसद दुर्गादास उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर उसी स्थान पर पुन: भूमि पूजन करते हैं। वे दावा करते हैं कि उनके प्रयासों से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृति दी। दोनों नेताओं के भूमि पूजन के बाद भी सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है। ग्रामीण कह रहे हैं… आओ अब भी श्रेय लेने।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇