Laparwah Thekedar Honge Black Listed : कलेक्टर का सख्त रूख, बोले- समय पर काम पूरे ना करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड

Laparwah Thekedar Honge Black Listed : कलेक्टर का सख्त रूख, बोले- समय पर काम पूरे ना करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड
Laparwah Thekedar Honge Black Listed : कलेक्टर का सख्त रूख, बोले- समय पर काम पूरे ना करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड

Laparwah Thekedar Honge Black Listed : बैतूल। जिले में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा कराएं। लापरवाही के कारण जहां कार्यों में विलंब होता है, वहीं पर उनकी लागत में भी वृद्धि होती है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने यह बात शुक्रवार को 5 करोड़ रूपये से अधिक राशि के बड़े प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कही।

उन्होंने शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नेशनल हाईवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं जल विभाग के अंतर्गत चलने वाले कार्यों का अपडेट लिया। उन्होंने कहा कि कार्य में विलंब के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों एवं संस्थाओं का टेण्डर टर्मिनेट करने एवं संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट करने की कारवाई प्रस्तावित करें। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

सेतु निर्माण की अद्यतन रिपोर्ट (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सेतु निर्माण द्वारा इटारसी-नागपुर रेल खंड में बरेठा-घोड़ाडोंगरी मार्ग पर आरओबी का निर्माण प्रगति पर है। 615 मीटर लंबे इन पुल के लिए 5 दिसंबर 2023 को आदेश जारी किया गया है। 3188.41 करोड़ की लागत से बनने वाले ब्रिज के लिए कार्य प्रगति पर है एवं भू-अर्जन प्रकरण तैयार किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग की कार्रवाई प्रगति पर है। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

इसी तरह मुलताई-बोरदेही मार्ग पर 580 मीटर के आरओबी का निर्माण 2469.48 रूपये की लागत से प्रस्तावित है। इसमें भी 5.12.2023 को टेण्डर आदेश के बाद भू अर्जन प्रकरण तैयार किया गया। इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर बताया गया है। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार का कोई काम शेष हो तो अवगत कराएं। विभाग द्वारा सातनेर से मांडवी मार्ग के 7/6 एवं 16/2 एवं 3/6 में नाकों पर ब्रिज 232299 लाख के निर्माण कार्य पूरे हो चुके है। भू-अर्जन की कार्रवाई प्रगति पर है। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चिचोली, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, भैंसदेही, आठनेर, प्रभातपट्टन एवं मुलताई विकासखण्डों में 135.110 किमी की सड़कों का कार्य निर्माणाधीन है। जिसकी लागत 13608 करोड़ रूपये प्रस्तावित है। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

इनमें 10.10 किलोमीटर चिचोली-मलाजपुर से कटकुही-झारकुण्ड-पाढर, घोड़ाडोंगरी तवाब्रिज से शोभापुर में 0.915 किमी और सारनी मार्ग से सिवनपाट 0.195 किलोमीटर, चिचोली खपरिया से बल्लौर मोरण्ड नदी पर 0.100, भैंसदेही में बीएनबी रोड-गोरेेगांव से आमला 12.10 किमी, खेड़ी परतवाड़ा- निपनिया से कालडोंगरी 12.14, मांडवी जोड़-सावंगी-मांडवी से मूसाखेड़ी 9.90 किमी एवं प्रभातपट्टन से मासोद बंडली, तिवरखेड़ से धाना 17.96 किमी लंबी सड्क़ का कार्य 71 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है। 48.41 लाख से अधिक की राशि के निर्माणाधीन सड़कों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

जल संसाधन विभाग के यह कार्य (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

जल संसाधन विभाग के अधीन संचालित घोघरी मध्यम परियोजना अंतर्गत जहां बांध का काम 90 प्रतिशत पूर्ण वहीं नहरों का 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। 2021 में प्रारंभ यह प्रोजेक्ट वर्ष 2024 में पूरा हो जाएगा। भू अर्जन के मानक में अवार्ड पारित हो चुका है। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

गढ़ा मध्यम परियोजना का निर्माण कार्य की समयावधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाकर जुलाई 2024 किया गया है। मेंढ़ा मध्यम परियोजना का निर्माण 25 जनवरी 2020 को स्वीकृत हुआ था। निर्माण की अवधि 42 महीने 2023 को पूर्ण होनी थी। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

इसमें बांध एवं नहर का काम 60-60 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। काम 24 अगस्त 2024 तक पूर्ण होने की समयावधि है। इसी प्रकार प्रभुढाना एवं देवपुर कोटमी बांध का काम 48 प्रतिशत पूरा हो चुका है। योजना पर 25.28 करोड़ का व्यय प्रस्तावित किया गया है। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

नेशनल हाईवे का यह काम चालू (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

कलेक्टर श्री बैंस नेशनल हाईवे के अंतर्गत बन रहे टेमा-चिचोली राजमार्ग के निर्माण कार्य के विषय में बताया कि फरवरी 2023 में वर्क आर्डर किया गया था। इसमें भू-अर्जन का कोई इश्यू नहीं था। चिचोली से बैतूल राजमार्ग दिसंबर में पूरा हो जाना है। छोटे-मोटे कार्य है। अधिकतर सभी मार्च तक पूर्ण हो जायेंगे। (Laparwah Thekedar Honge Black Listed)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |

 आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles