Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना की शुरूआत महिलाओं के विकास के लिए एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि भेजती है। अभी तक राज्य की 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 9 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन इस बार 10 मार्च की बजाय 1 मार्च को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 10वीं किस्त जारी की जाएगी।
कितनी मिलेगी 10वीं किस्त (Ladli Behna Yojana)
लाड़ली बहना योजना की अभी तक 9 किस्ते सफलतापूर्वक लाडली बहनों के बैंक खातों में भेज दी गई है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे की 1 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा प्रदेश भर के 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए की राशि सफलतापूर्वक ट्रांसफर की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने में ₹1250 की राशि प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में ट्रान्सफर की जाएगी।
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम (Ladli Behna Yojana)
- लाडली बहना योजना के अंतर्गत आपको अपनी 10वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna।mp.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद यहां पर आपको पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यहां पर आपको अपना समग्र आईडी क्रमांक या लाडली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक डालना होगा एवं दिए गए कैप्चा कोड को डालकर ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर जो आपका मोबाइल नंबर लाडली बहना योजना के साथ रजिस्टर है, उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने लाडली बहना योजना की 10वीं किस्त का स्टेटस आ जाएगा तो ऐसे आप आसानी से लाडली बहना योजना की 10वीं किस्त चेक कर सकते हैं।
इन बहनों को नहीं मिलेंगा 10वीं किस्त का लाभ
इसके अलावा महिलाओं को अपना आधार कार्ड भी अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाना अनिवार्य है। कोई महिला अपने बैंक का डीबीटी एक्टिव नहीं करती है और आधार कार्ड को भी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करती है तो ऐसे में उसे इस योजना की जो दसवीं किस्त है वह प्राप्त नहीं हो सकेगी।
दरअसल एमपी की राज्य सरकार केवल डीबीटी के माध्यम से ही राशि जारी करती है। अगर आपका डीबीटी एक्टिव नहीं है तो उसे तुरंत करवा लें और साथ ही अपने आधार कार्ड को भी अपने बैंक के खाते से भी जरूर लिंक करा लें।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇