Ladli Behna Yojana: प्रदेश की 1.32 करोड़ महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 3 दिन बाद यानी 10 दिसंबर को फिर लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की अगली किस्त 1250 रुपए जारी किए जाएंगे। इसकी पुष्टि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। उन्होंने लिखा है कि लाड़ली बहनों के खाते में उनकी राशि 10 दिसंबर को डाली जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि जल्द शेष रही बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर का भी लाभ दिया जा सकता है। शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को कहा कि आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया, वो अद्भुत है। इस अभूतपूर्व समर्थन के लिए मैं बहनों का बहुत-बहुत आभारी हूं।
इस तारीख को आएंगे खाते में पैसे (Ladli Behna Yojana)
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपके भाई की सदैव ये कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे, कोई काटा ना रहे। महिला सशक्तिकरण के लिए जब तक मेरी सांस रहेगी, मैं काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है। लाडली बहन की राशि अब आपके खाते में फिर डाली जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने यह भरोसा दिया है कि इसे बढ़ाकर हम 3000 रुपए तक ले जाएंगे। यह संकल्प पूरा करेंगे।
1.32 करोड़ महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ (Ladli Behna Yojana)
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत मार्च में हुई थी। जून के महीने से लाडली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए आने लगे थे। अक्टूबर से यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगली बार हम इस राशि को 1500 रुपए करेंगे। नई सरकार में बची हुई लाडली बहनों का रजिस्ट्रेशन होगा। अभी पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना की 1.32 करोड़ लाभार्थी हैं।
यहां देखें वीडियो (Ladli Behna Yojana)…
मेरी लाड़ली बहनों, शत-शत प्रणाम…
आपने जो स्नेह और प्रेम दिया, वह अद्भुत है; बहनों मैं आभारी हूँ। भाई-बहन का पवित्र रिश्ता एक-दूसरे के प्रति कर्तव्य का भान कराता है। आपके भाई की सदैव यही कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई या कांटे नहीं रहें।
बहनों फिर से 10 तारीख आ रही… pic.twitter.com/Mqe4Xe3DtN
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान यह मानते हैं कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की वजह से ही प्रदेश में वापस सरकार आई है। उन्होंने प्रदेश में वोटिंग के बाद भी कहा था कि लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए हैं। इसके साथ ही उनकी जीत के बाद हजारों की संख्या में लाडली बहनें उन्हें बधाई देने पहुंची थीं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇