Ladli Bahna Yojna: लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर, मोहन सरकार ने पहली बार जारी की राशि, अभी चेक करें खाता
Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में आज बुधवार 10 जनवरी को माेहन सरकार 1250 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव कुल 1,576 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में महिला सशक्तीकरण सप्ताह शुरू की शुरुआत हो गई हैं। यह सप्ताह 15 जनवरी तक चलेगा। लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुआ। (Ladli Bahna Yojna)
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मध्यप्रदेश की मेरी लाड़ली बहनों, आज 10 तारीख तथा लाड़ली बहना दिवस (Ladli Bahna Yojna) है और आज ही आपके खाते में ₹1250 आने वाले हैं। महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाड़ली बहनें, लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा।” (Ladli Bahna Yojna)
सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए यह राशि लाड़ली बहनों के खातों में भेजी। वहीं, महिला सशक्तीकरण सप्ताह के तहत जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। ऐसी बालिकाएं, जिनके द्वारा सूचना देकर स्वयं का बाल विवाह रुकवाया हो, उन्हें सम्मानित किया गया। (Ladli Bahna Yojna)
ये हैं लाडली बहना योजना का उद्देश्य (Ladli Bahna Yojna)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। लाडली महिला योजना के तहत हर महीने सरकार द्वारा 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकेगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇