Ladki ka video: सोशल मीडिया पर इन दिनों तरह तरह के वीडियो काफी वायरल हो रहे है जिसमें कुछ लड़के- लड़कियों से बने फोटोज-वीडियो के मीम्स होते है तो कुछ भाभीयों को डांस वीडियो वायरल होते है। इन्हीं में से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो इन वीडियो से कुछ हटकर है, लेकिन इसे जो भी देख रहा है दातों तले उगंलिया दबाने को मजबूर हो रहा है।
- Also Read : Today Viral Videos: 400 फीट ऊंचे उफनते झरने पर महिला ने दिखाए ऐसे करतब, सांसे अटका देगा यह वीडियो
क्या है इस वायरल वीडियो में (Ladki ka video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी रुकेगी ही नहीं। क्योकि यह वीडियो बस में यात्रा करने के दौरान है। कई बार आप जब बस में यात्रा करते है तब भीड़ होने के चलते सीट नहीं मिलती है तो आप खड़े होकर जाते हैं। कभी कभी तो सीट के लिए लड़ाई तक करने पर हम ऊतारू हो जाते है। लेकिन सीट पाने के लिए आप जान जोखिम में डाल दें तो क्या होगा। ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
- Also Read : Viral Girl Dancing On Cycle: लहंगा पहनकर साइकिल पर डांस करने लगी लड़की, जिसने देखा उड़ गए होश
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़की भीड से ठसाठस बस को पकड़ने के लिए किस तरह से चढ़ने का सहारा लेती है। जिससे बस भी मिल जाए और सीट भी। दरअसल, बस में ठसासस भीड़ को देखकर लड़की समझ गई कि उसे गेट से चढ़ने पर सीट नहीं मिलेगी। इसलिए वो चलती हुई बस में चढ़ने के लिए खिड़की का सहारा लेती है। और खिड़की के अंदर मौजूद शख्स को अपना हाथ देती है, लेकिन इसके बाद वह जो करती है, वह सबको ही भौचक्का कर रहा है।
https://youtu.be/430keMEgbkI
बस के बाहर खड़ी लड़की खिड़की से ही अंदर चढ़ने लगती है और अंदर मौजूद शख्स भी हाथ पकड़कर अंदर की तरफ खिड़की से उसे खीचता है। खिड़की के छोटे हिस्से से वो पूरी तरह से शरीर को अंदर की ओर कर लेती है। वहां पर खड़े लोग ही इस नजारे को देखकर हैरान हो जाते है। खिड़की से ही बस में चढ़ने के दौरान लड़की की कलाबाजी का सोशल मीडिया के लोग कायल हो रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो short नाम के यूट्यूब चैनल से लिया गया है।