Ladali Bahana Yojana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये तो दिए ही जा रहे हैं। यदि यह बहनें इंडस्ट्री में आकर काम करती है तो प्रत्येक बहन को सरकार की ओर से 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
सीएम डॉ. यादव ने यह ऐलान आज प्रदेश के रीवा शहर में आयोजित ‘वाइब्रेंट विंध्य : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ में अपने संबोधन के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई आकर्षक नीतियां लाई है। इसमें एक यह भी है कि प्रति लेबर 5000 रुपये प्रतिमाह की राशि अगले 10 साल तक उद्योगों को दी जाएगी। यह हमारी पॉलिसी है।
लाड़ली बहनें भी इसका लाभ लें
उन्होंने आगे कहा कि लाड़ली बहनों को 1250 रुपये तो दिए ही जा रहे हैं, हम चाहते हैं कि हमारी लाड़ली बहनें आगे आकर इंडस्ट्री में काम करें। इससे उन्हें 10 हजार से 20 हजार तक वेतन तो मिलेगा ही, सरकार भी प्रति बहन 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी देगी। प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता भी है और संकल्प भी।
यहां देखें सीएम के संबोधन का वीडियो…⇓
हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपये के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे।#InvestMP #RewaRisingRIC #RegionalIndustryConclave pic.twitter.com/pD6q8uSGQb
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 23, 2024
लाड़ली बहना बनी लोकप्रिय योजना
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना देश की सबसे लोकप्रिय योजना में से एक है। इसमें शुरूआत में 1000 रुपये की राशि प्रतिमाह महिलाओं को दी जाती थी। फिलहाल इसमें 1250 रुपये दिए जा रहे हैं।
अब दीवाली बोनस का है इंतजार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को 1250 रुपये के अलावा शगुन के तौर पर 250 रुपये भी दिए थे। इस महीने दीपावली जैसा त्योहार होने से लाड़ली बहनें इंतजार कर रही है कि इस पर्व के पहले नवंबर की किस्त भी उन्हें दी जाएं और साथ ही रक्षाबंधन जैसे शगुन के तौर पर अतिरिक्त राशि भी। हालांकि अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com