Ladali Bahana Yojana : लाड़ली बहना योजना का हुआ शुभारंभ, सारिका ने बताया- योजना का लाभ लेने बस इन दस्तावेजों की ही जरूरत

Ladali Bahana Yojana : लाड़ली बहना योजना का हुआ शुभारंभ, सारिका ने बताया- योजना का लाभ लेने बस इन दस्तावेजों की ही जरूरत

Ladali Bahana Yojana :  महिला सशक्तिकरण के माध्यम से प्रदेश एवं देश को सशक्त करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना के लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों को लेकर महिलाओं को अभी भी पूरी जानकारी नहीं है। यही कारण है कि जो दस्तावेज लग ही नहीं रहे हैं, उन्हें बनवाने वे परेशान हो रही हैं। इसके साथ ही बेवजह रुपए भी उन्हें खर्च करना पड़ रहा है।

इन्हीं सब बातों को देखते हुए योजना के बारे आम लोगों को जागरूक करने नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू द्वारा जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है। सारिका ने गीत, पंपलेट एवं पोस्टर के माध्यम से महिलाओं को बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक हजार रूपये प्रति माह की राशि महिला के बैंक खाते में पहुंचाई जायेगी। इसके लिये 23 से 60 साल उम्र की ऐसी विवाहित महिलायें पात्र होंगी जिनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रूपये से अधिक न हो। इसमें तलाकशुदा, विधवा एवं परित्यक्ता भी आवेदन कर सकेंगी।

Ladali Bahana Yojana : लाड़ली बहना योजना का हुआ शुभारंभ, सारिका ने बताया- योजना का लाभ लेने बस इन दस्तावेजों की ही जरूरत Ladali Bahana Yojana: सारिका ने बताया कि इस योजना की आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल एवं निःशुल्क होगी। योजना के फार्म विशेष शिविर के अलावा पंचायत और आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध रहेंगे। इसके लिये प्रशिक्षित कर्मचारी फार्म भरेंगे। इसमें महिला की समग्र आईडी, परिवार की समग्र आईडी एवं आधार कार्ड ले जाना होगा। महिला का आधार से लिंक बैंक में खाता होना चाहिये। आवेदन के लिये महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा, जिसमें महिला की फोटो खींची जायेगी। सफलता पूर्वक दर्ज किये आवेदन की रसीद दी जायेगी। यदि घर में कोई बुजुर्ग महिला है तो उनकी वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर एक हजार रूपये की जायेगी।

Ladali Bahana Yojana : लाड़ली बहना योजना का हुआ शुभारंभ, सारिका ने बताया- योजना का लाभ लेने बस इन दस्तावेजों की ही जरूरत

सारिका ने बताया कि इसमें कोई मूल निवासी और आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता नही है। फार्म भरने के लिये कोई पैसा नहीं लगेगा। शहर के हर वार्ड और गांव में शिविर लगेंगे। इसके लिये पहले सूचना दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में विशाल सम्मेलन में योजना का शुभारंभ रविवार को किया। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव तथा वार्ड वर्चुअली जुड़े।

नीचे दिए वीडियो से जानें योजना की पूरी जानकारी…

Ladali Bahana Yojana :  30 अप्रैल तक भरे जायेंगे योजना के फॉर्म

योजना के लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। मई माह में आवेदनों की जाँच होगी और 10 जून को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी।

Ladali Bahana Yojana : लाड़ली बहना योजना का हुआ शुभारंभ, सारिका ने बताया- योजना का लाभ लेने बस इन दस्तावेजों की ही जरूरत

बहनों को योजना में आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हर गाँव और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे और आवेदन भरने में मदद करने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविरों की जानकारी पहले से दी जाएगी। बहनें योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिए और दलाल के झाँसे में न आएँ। कोई भी कठिनाई होने पर फोन नम्बर 181 पर सूचना दी जाए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News