आयुष्मान योजना को लेकर बड़ा फैसला, अब आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सहित इन कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
Kya Band Hongi Yojnayen : भोपाल। नई सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना सहित अन्य कई योजनाओं को बंद किए जाने को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि नई सरकार ने कई योजनाओं को बंद किए जाने का निर्णय लिया है।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई खबरें भी चल रही हैं। इसे लेकर अब सरकार ने साफ तौर से अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। इसके साथ ही आयुष्मान योजना को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। अब इसका लाभ आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य कई कर्मचारी भी ले सकेंगे।
सोमवार को सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रम और विकास योजनाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। सभी जनकल्याणकारी कार्यक्रम और विकास योजनाएं विधिवत जारी रहेंगी।
चल रही खबरों को बताया भ्रामक और असत्य (Kya Band Hongi Yojnayen)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास योजनाओं में कटौती या बंद होने की भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही है जो पूर्णत: असत्य है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर योजनायें बंद होने संबंधी खबरें पूरी तरह भ्रामक एवं असत्य है।
- Read Also : Kisano Ke Liye Yojnayen : खेती पर 32 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार, देखें किसानों को कैसे मिलेगा लाभ
योजनाएं-कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रहेंगे (Kya Band Hongi Yojnayen)
जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं विकास योजनाओं के लिये शासन के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। शासन के सभी जनकल्याणकारी कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रहेंगे। विकास योजनाएं भी निरंतर जारी रहेंगी।
ऐसे आदेश हर वित्तीय वर्ष में होते जारी (Kya Band Hongi Yojnayen)
वित्त विभाग द्वारा वित्तीय अनुशासन के अंतर्गत बजट आवंटन एवं व्यय की कार्ययोजना दिशा निर्देश संबंधी आदेश सामान्य प्रक्रिया के अंतर्गत हर वित्तीय वर्ष में जारी होते हैं। विकास योजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम जनहित में निरंतर जारी रहेंगी।
- Read Also : Funny Jokes : मिंटू (नौकर से)- जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं? मालिक का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी….
संविदा कर्मियों को भी आयुष्मान योजना का लाभ (Kya Band Hongi Yojnayen)
आयुष्मान योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, कोटवार और संवीदा कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत किया गया है।
इन नई श्रेणियों को योजना में किया गया शामिल (Kya Band Hongi Yojnayen)
आयुष्मान भारत निरामयम योजना में पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में इन नई श्रेणियों को भी शामिल किया गया है। इस आशय का आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है।
- Read Also : Betul Me Dardnak Hadasa : टांके में डूबने से डेढ़ साल के मासूम और उसकी मां की दर्दनाक मौत
इन परिवारों को किया गया अपात्र घोषित (Kya Band Hongi Yojnayen)
आयुष्मान योजना में कुछ परिवारों को अपात्र भी घोषित किया गया है। जिसमें ऐसे परिवार जिसका कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो, ऐसे परिवार जिसका कोई भी सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो।
इसके अलावा ऐसा परिवार जिसका कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ-साथ राज्य शासन अथवा केन्द्र शासन की किसी अन्य योजना अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के पात्र हो, भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇