Kuye Se Sanp Ka Rescue : 45 फीट गहरे कुएं में फंसा था सांप, सर्प मित्र ने रस्सियों के सहारे उतरकर किया रेस्क्यू

Kuye Se Sanp Ka Rescue : 45 फीट गहरे कुएं में फंसा था सांप, सर्प मित्र ने रस्सियों के सहारे उतरकर किया रेस्क्यू
Kuye Se Sanp Ka Rescue : 45 फीट गहरे कुएं में फंसा था सांप, सर्प मित्र ने रस्सियों के सहारे उतरकर किया रेस्क्यू

Kuye Se Sanp Ka Rescue : मुलताई। मुलताई विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम परमंडल में पिछले 20 दिनों से 45 फीट गहरे कुएं में फंसे एक सांप का सर्प मित्र ने सुरक्षित रेस्क्यू (Kuye Se Sanp Ka Rescue) किया है। सर्प मित्र रस्सों की मदद से पहले कुएं में उतरा और सांप को सुरक्षित बाहर लेकर आया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।

सर्प मित्र का कहना है कि यदि सांप कुएं में रहता तो उसकी मौत हो जाती, क्योंकि कुएं में सांप को भोजन नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में उसके रेस्क्यू की आवश्यकता पड़ी है।

परमंडल के किसान शिवदयाल बनखेड़े के खेत के कुएं में विगत 20 दिनों से यह सांप दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी गई। सर्प मित्र विश्वकर्मा द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर 45 फीट गहरे कुएं में उतरकर उस सांप का रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। (Kuye Se Sanp Ka Rescue)

यहां देखें वीडियो…

सांप की जान बचाने के लिए सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा कहीं भी अपनी जान की परवाह किए बिना सांप को बचाने चले जाते हैं । सर्प मित्र ने बताया कि यह सांप धामन प्रजाति का था जो जहरीला नहीं होता है। विगत 20 दिनों से कुएं में था। (Kuye Se Sanp Ka Rescue)

श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि सांप अगर और चार-पांच दिन और कुएं में रहता तो शायद उसकी मृत्यु हो जाती। क्योंकि सांप बंधे हुए कुएं में बाहर नहीं निकल पाता। जिससे कि सांप की मौत होना निश्चित हो जाता है। लगभग डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू हो पाया है। (Kuye Se Sanp Ka Rescue)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles