Kunal Shah Success Story: कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित

By
On:
Kunal Shah Success Story: कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित
Kunal Shah Success Story: कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित

Kunal Shah Success Story: भारत में स्टार्टअप कल्चर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते देश को कई नए-नए युवा उद्यमी मिले है। इसी से जुड़ी कुछ कहानियां बेहद प्रेरक होती हैं और साथ ही जिंदगी को नया सबक सिखा जाती है। CRED के संस्थापक कुणाल शाह (Kunal Shah) की कहानी भी उन्हीं में से एक है।

दरअसल, शाह के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्‍होंने पढ़ाई के साथ डिलीवरी बॉय और डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम किया। इसी से जुड़ा एक इंस्पायरिंग किस्‍सा इन्फो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने दिल्ली में एक कॉफी शॉप में मुलाकात के बाद एक्स पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर छा गया है।

Kunal Shah Success Story:  कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित
Kunal Shah Success Story: कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित

संजीव बिखचंदानी ने ट्वीट कर लिखा- (Kunal Shah Success Story)

दोनों दिग्गज उद्योगपति इंफो एज के फाउंडर संजीव बिखचंदानी और कुणाल शाह काफी के बहाने मिले। संजीव बिखचंदानी ने अपने पोस्ट में बताया कि आईआईटी या आईआईएम डिग्री वाले कई स्टार्टअप संस्थापकों के उलट शाह ने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मुंबई के विल्सन कॉलेज से फिलॉसोफी में डिग्री हासिल की। दिवालिया हो जाने के बाद शाह को अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए डिलीवरी बॉय और डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करना पड़ा और फिलॉसोफी ही एकमात्र ऐसा विषय था जिसकी क्लासेस सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होती थीं।

देश में कई स्टार्टअप्स फाउंडर्स आईआईटी और आईआईएम से निकले हैं, लेकिन कुणाल शाह एक ऐसे यंग एन्टरप्रिन्योर हैं जिन्होंने मुंबई के विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और अपनी मेहनत से बिजनेस जगत में छा गए।

देखें वीडियो (Kunal Shah Success Story)…

ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और कुणाल शाह की कहानी को लोग बेहद इंस्पायरिंग बता रहे हैं। धैर्य रखकर और धारा के विपरित जाकर कुणाल ने जिस तरह सफलता हासिल की उसे लोग प्रेरक बता रहे हैं। छोटी-मोटी नौकरियां करने से लेकर अरबों डॉलर की कंपनी CRED और फ्रीचार्ज की स्थापना तक की उनकी जर्नी इस बात को साबित करता है कि सफलता के कई रास्ते हो सकते हैं और आप अपना रास्ता खुद बनाते हैं।

Kunal Shah Success Story: कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित
Kunal Shah Success Story: कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित

कुणाल शाह का परिचय (Kunal Shah Success Story)

फिनटेक कंपनी क्रेड ( CRED) के फाउंडर कुणाल शाह गुजरात के छोटे से शहर से आते हैं। बचपन तंगी में गुजरा। परिवार कर्ज में डूब गया था, इसलिए बहुत कम उम्र से ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। डिग्री थी नहीं इसलिए नौकरी मिलने में भी मुश्किलें हुई। डिलीवरी बॉय और डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम कर उन्होंने किसी तरह से पढ़ाई को जारी रखा।

जॉब के साथ की पढ़ाई

मुंबई के विल्सन कॉलेज सो उन्होंने फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया। फिलॉसफी चुना, क्योंकि उस वक्त केवल उसी की क्लास सुबह 8 से 10 बजे होती थी। कॉलेज के बाद वो डिलीवरी का काम करते थे। शाम को डेटा एंट्री के काम में जुट जाते थे। मुश्किलों से हार न मानने वाले कुणाल ने बेहद बुरे दिन देखे। 16 साल की उम्र से वो आत्मनिर्भर हो गए। थोड़ी-बहुत सेविंग से उन्होंने अपने घर के बाहर एक साइबर कैफे खोला। धीरे-धीरे यहीं से वो टेक्नोलॉजी से जुड़ते चले गए।

Kunal Shah Success Story:  कर्ज में डूबे परिवार के डिलीवरी बॉय ने खड़ी कर दी अरबों की कंपनी, ऐसी कहानी जो सबको कर रही प्रेरित

खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

CRED से पहले कुणाल ने दो और स्टार्टअप किए। साल 2009 में उन्होंने पैसाबेक की शुरुआत की थी। साल 2010 में फ्रीचार्ज की शुरुआत की। साल 2015 में स्नैपडील ने पहले 430 मिलियन डॉलर में खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने CRED की शुरुआत की।

स्टडी कैफे की रिपोर्ट की माने तो CRED का मार्केट कैप करीब 6 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। कुणाल शाह की अनुमानित संपत्ति 15000 करोड़ रुपये है। एक लाइव सेशन के दौरान कुणाल ने खुद बताया था कि वो सैलरी के तौर पर केवल 15000 रुपये लेते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News