Krishi Yantra Subsidy Yojana : आजकल जीवन में हर क्षेत्र में यंत्रों ने महत्वपूर्ण स्थान ले लिया है। बिना यंत्रों के अब जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कृषि का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रह गया है। यंत्रों ने किसानों को खासी सहूलियत प्रदान कर दी है। पहले जिस कार्य को करने दर्जनों मजदूर और हफ्तों का समय लग जाता था, वही काम अब यंत्रों के सहारे एक व्यक्ति कुछ घंटों में ही कर लेता है। यही कारण है कि सभी किसान चाहते हैं कि वे भी यंत्रों के सहयोग से आसानी से खेती करें। सक्षम किसान आसानी से सभी यंत्र खरीद भी लेते हैं। लेकिन, छोटे किसानों को इन यंत्रों की अधिक कीमत के कारण कई बार सोचना पड़ता है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश सरकार छोटे किसानों को भी कृषि यंत्र मुहैया करवाने (Krishi Yantra Subsidy Yojana) अनुदान देती है।
वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाए थे। इसकी अंतिम तिथि 19 सितंबर 2022 थी। अंतिम तिथि तक अन्य कृषि यंत्रों के लिए तो लक्ष्य के बराबर आवेदन आ गए, लेकिन श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य से कम आवेदन आए थे। इसे देखते हुए इनके लिए आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक किसान कृषि यंत्रों का लाभ ले सके। आवेदन की आखरी तारीख बढ़ाकर 26 सितंबर 2022 कर दिया गया है। अब किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए 26 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
- ये भी पढें : DAP NEWS: किसानों में सबसे लोकप्रिय खाद DAP, जानें कीमत और इसकी खासियत | DAP Fertilizer Price
इस संबंध में कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल द्वारा सूचित किया गया है कि उक्त कृषि यंत्रों के लिए राज्य के किसानों से सीमित संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस कारण इसके आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। अब किसान 26 सितंबर तक इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी लॉटरी 27 सितंबर 2022 को निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान किए जाएंगे। लॉटरी में चयनित किसानों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसमें किसान अपना नाम देखकर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- ये भी पढें : Top Wheat Varieties: इस सीजन लगाए गेहूं की ये 5 सबसे उन्नत किस्में, उत्पादन के साथ होगा बंपर मुनाफा
यह कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं अनुदान पर
मध्य प्रदेश शासन के कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा राज्य के सभी वर्ग के किसानों से विनोविंग फेन (ट्रैक्टर/मोटर ऑपरेटेड) स्वचलित रीपर/रीपर (ट्रेक्टर ऑपरेटेड) पॉवर टिलर-8 बीएचपी से अधिक श्रेडर/मल्चर पावर वीडर (2 बीएचपी से अधिक का इंजन चलित) रीपर कम बाइंडर कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाए थे। इनमें से विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) स्वचलित रीपर/रीपर (ट्रेक्टर ऑपरेटेड) पॉवर टिलर-8 बीएचपी से अधिक, रीपर कम बाइंडर के लक्ष्य पूरे कर लिए गए हैं। जबकि श्रेडर/मल्चर और पावर वीडर (2 बीएचपी से अधिक का इंजन चलित) के लक्ष्य पूरे नहीं होने के कारण इनकी अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जो किसान सब्सिडी पर श्रेडर/मल्चर और पावर वीडर (2 बीएचपी से अधिक का इंजन चलित) लेना चाहते हैं, वे अभी भी आवेदन कर सकते हैं।
- ये भी पढें : MP Mandi News : अब सीधे ट्रॉली से ही नीलाम होगी किसानों की उपज, ढेर लगाने की नहीं होगी जरूरत, किसानों को होगा फायदा
किसानों की मांग पर यह कृषि यंत्र मिलेंगे
बेलर, हे रेक, हैप्पी सीडर/ सुपर सीडर न्यूमेटिक प्लांटर, पावर हैरो कृषि यंत्रों को ऑन डिमांड श्रेणी में रखा गया है। इस यंत्रों को किसानों की मांग पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भी किसान आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि 5000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
कृषि यंत्रों पर इतनी मिलेगी सब्सिडी
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने वाले अनुदान की मात्रा किसान वर्ग के अनुसार होती है, जो कि 40 से 50 प्रतिशत तक है। राज्य में एक किसान को किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी यह जानकारी किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल मध्यप्रेदश पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर देख सकते हैं।
- ने ये भी पढें : एमपी में वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के हजारों श्रमिकों को हटाने के आदेश, एमएलए निलय डागा सीएम को लिखा पत्र
बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा जरूरी
ऊपर दिए गए कृषि यंत्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना अनिवार्य है। कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर के लिए डिमांड ड्राफ्ट की राशि 5000 रुपए निर्धारित की गई है। किसानों को यह डिमांड ड्राफ्ट जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आवेदन के साथ किसानों को इस ड्राफ्ट की कॉपी लगानी होगी। आवेदन के बाद यदि किसान का लॉटरी में चयन नहीं होता है तो यह धरोहर राशि किसानों को लौटा दी जाएगी।वहीं चयन होने के बाद यदि किसान कृषि यंत्र नहीं खरीदता है तो यह धरोहर राशि उस किसान को नहीं दी जाएगी।
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए कहां करें आवेदन
मध्यप्रदेश में कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। उपरोक्त यंत्रोंं पर सब्सिडी की अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग या कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या कृषि अभियांत्रिकी संचानलाय के पोर्टल https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
News Source : https://dbt.mpdage.org/ और www.tractorjunction.com