kitna huaa matdan : चौथे चरण में 76.18 प्रतिशत मतदान, बैतूल बाजार में सबसे ज्यादा; देखें कब-कब और कहां-कहां होगी मतगणना

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले में चुनावी महापर्व आखिरकार संपन्न हो गया। तीन चरणों के पंचायत चुनाव के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय और आखरी चरण का मतदान भी आज संपन्न हुआ। चार नगरीय निकायों में आज मतदान हुआ। इसमें 76.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही अब मतगणना की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। पंचायत चुनावों की मतगणना 14 और 15 जुलाई को होगी। वहीं नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 17 और 20 जुलाई को होगी।

बुधवार को जिले के बैतूल बाजार, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी नगर परिषद और मुलताई नगर पालिका के लिए चुनाव हुआ। सबसे अधिक उत्साह बैतूल बाजार के मतदाताओं ने दिखाया। यहां के 8398 मतदाताओं में से 7243 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां सबसे ज्यादा 86.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम 70.28 मतदान मुलताई में हुआ। यहां 25828 मतदाताओं में से 18151 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के लिए पहली बार चुनाव हुए। ऐसा लग रहा था कि वहां सबसे ज्यादा मतदान होगा। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। वहां पर 81.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। घोड़ाडोंगरी में 6948 मतदाता हैं, जिनमें से 5688 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर परिषद भैंसदेही में 79.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहां के 9618 में से 7612 मतदाताओं ने मतदान किया।

पंचायत चुनाव की मतगणना 14 एवं 15 जुलाई को

जिले की 10 जनपद पंचायतों एवं कलेक्टर सभाकक्ष बैतूल में पंच/सरपंच/जनपद सदस्य/जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी बरार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को जनपद पंचायत बैतूल के लिए शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Read Also… badh me baha yuvak : नाले की बाढ़ में बहा युवा अनाज व्यापारी, मांडवी की घटना; शाहपुर में बाढ़ उतरी, हाईवे से यातायात शुरू

इसी प्रकार जनपद पंचायत शाहपुर के लिए शासकीय महाविद्यालय शाहपुर, जनपद पंचायत आमला के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला (हसलपुर) कक्ष क्रमांक-2 एवं 3, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के लिए मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी (पिपरी) में मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Read Also… Guru Purnima 2022 : बिना गुरू के हमें जीवन की सही दिशा नहीं मिल सकती, गुरू का ऋण हम जीवन भर नहीं चुका सकते : नागर

जनपद पंचायत मुलताई के लिए बेडमिंटन हॉल मुलताई, जनपद पंचायत चिचोली के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली, जनपद पंचायत आठनेर के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर कक्ष क्रमांक-3 एवं 4, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभात पट्टन कक्ष क्रमांक 1,2 एवं 3, जनपद पंचायत भैंसदेही के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक भैंसदेही एवं जनपद पंचायत भीमपुर के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भीमपुर में मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। जिला स्तर पर 15 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

गरीय निकायों की मतगणना 17 एवं 20 जुलाई को

इसी तरह नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों की मतगणना 17 एवं 20 जुलाई को प्रात: 9 बजे से की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बरार ने बताया कि 17 जुलाई को नगर पालिका परिषद बैतूल की मतगणना शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल के कक्ष क्रमांक 103, 105, 107 एवं 108 में की जाएगी। नगर पालिका परिषद आमला की मतगणना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला तथा नगर परिषद शाहपुर की मतगणना शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में की जाएगी।

Read Also… chunav update : नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना की तारीख बदली, अब 18 को होने वाली काउंटिंग 20 को होगी

इसी तरह नगर पालिका परिषद मुलताई की मतगणना 20 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई के कक्ष क्रमांक 16 एवं 17 में की जाएगी। इसी तरह 20 जुलाई को ही नगर परिषद भैंसदेही की मतगणना तहसील कार्यालय भैंसदेही के मीटिंग हॉल, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी के कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा नगर परिषद बैतूल बाजार की मतगणना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के कक्ष क्रमांक 01 एवं 02 में की जाएगी।

Read Also… Kitna huaa matdan : संयुक्त कलेक्टर की समझाइश के बाद पोहर के ग्रामीणों  ने डाले वोट, जिले में 79.62 प्रतिशत मतदान 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment