King Cobra Video : किंग कोबरा का देखा नहीं होगा ऐसा अंदाज, हो जाएंगे हैरान

King Cobra Video : किंग कोबरा का देखा नहीं होगा ऐसा अंदाज, हो जाएंगे हैरान

King Cobra Video : किंग कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक होता है। यही कारण है कि इसका नाम सुनते ही सभी की हालत खराब हो जाती है। यह कई तरह से अन्य लोगों और जीव-जंतुओं पर अपना खौफ जमा पाने में पूरी तरह से सफल रहते हैं।

एक तो इनकी लंबाई और मोटाई काफी अधिक होने से आकार में काफी बड़े लगते हैं। वहीं इनके आक्रामक अंदाज का तो कोई जवाब ही नहीं है। एक बार यदि वे अपना फन निकाल कर जोर से फुफकार भर दें तो अच्छे-अच्छे उनके सामने दो सेकंड भी खड़े नहीं रह पाए।

सामान्यत: हम सभी की सोच रहती है कि सांप चाहे जिस भी प्रजाति का हो, वह बेहद खूंखार, आक्रामक और गुस्सैल ही रहता है। हालांकि ऐसा हमेशा नहीं रहता है। इंसानों की तरह सांपों को भी भूख-प्यास लगती है। यदि उन्हें खाना-पानी न मिले, तो उसे पाने के लिए वे कई बार इतना शालीन रूप भी दिखाते हैं कि कल्पना नहीं की जा सकती।

आज हम किंग कोबरा का ऐसा एक जो अंदाज दिखा रहे हैं, वैसा आपने शायद ही कभी देखा होगा। एक आज्ञाकारी बच्चे की तरह बड़े प्यार से पानी पीते हुए किंग कोबरा को देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे। यही कारण है कि यह वीडियो बेहद वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_goga_ni_daya_ (mr.krishnaprajapati) अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किंग कोबरा को कोई शख्स पानी पिला रहा है। वहीं किंग कोबरा भी बिना कोई आक्रामक अंदाज दिखाए बेहद शालीनता और नम्रता के साथ पानी पी रहा है। इसके बाद जब पानी पीना हो जाता है तो वह नहाने के मूड में आ जाता है।

आज तक किंग कोबरा के गुस्सैल स्वाभाव और आक्राम अंदाज के तो थोक में वीडियो देखे होंगे, लेकिन किंग कोबरा का यह अंदाज सभी को बेहद भा रहा है। यही कारण है कि यह वीडियो न केवल वायरल हो रहा है बल्कि इसे अभी तक 10.8 हजार लोग शेयर, 1280 कमेंट और 318 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

यहाँ देखें किंग कोबरा का यह हैरान कर देने वाला वीडियो…⇓

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment