King Cobra Video : अधिकांश लोगों को सबसे ज्यादा डर लगता है तो वह है सांप। यदि छोटा-मोटा सांप भी सामने आ जाए तो हालत खराब होना तय है। इसकी वजह भी साफ है कि आए दिन सांपों के डंसने से मौत होने की खबरें हम सुनते ही रहते हैं।
इनसे डर लगने का एक और वजह यह है कि ये बड़ी आसानी से हमारे घर में प्रवेश कर लेते हैं। यही कारण है कि लोग इस बात के पूरे जतन करते हैं कि सांप उनके घर में न घुस पाए। घर में आने पर वे कब, किसे डंस लें, इस बात का कोई ठिकाना नहीं रहता।
लोगों के डरने के लिए छोटा सा सांप ही काफी होता है। वहीं यदि किंग कोबरा जैसा सांप जमीन से डेढ़-दो फीट की ऊंचाई तक विशाल फन फैलाए कहीं दिख जाए तो सोच सकते हैं कि एक सामान्य व्यक्ति की क्या हालत हो सकती है।
कल्पना करना भी संभव नहीं
लेकिन, क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इस हालत में एक लड़की ऐसे भयानक किंग कोबरा को किस करने का दुस्साहस कर सकती है? आप कहेंगे कि यह संभव ही नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
डेढ़ फीट ऊपर था कोबरा का फन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक खतरनाक किंग कोबरा करीब डेढ़ फीट की ऊंचाई पर अपना फन फैलाए बैठा है। उसके सामने एक युवती बैठी है। यह युवती उस भयानक नजर आ रहे किंग कोबरा से जरा भी नहीं डर रही है।
नजारा देख सिहर उठे लोग
लोग उस समय सिहर उठते हैं जब यह युवती अपना चेहरा किंग कोबरा के बिल्कुल करीब ले जाती है। इसके बाद वह किंग कोबरा के माथे को इत्मीनान से चूम लेती है। ऐसा वह कई बार करती है। कई बार उसे किस करने के बाद वह अपना गाल किंग कोबरा के पास ले जाती है और उसे चूमने को कहती है।
नहीं पहुंचाता कोई भी नुकसान
इतना सब होने के बावजूद खतरनाक किंग कोबरा उसे जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाता। इधर लोग बड़े कौतूहल और आगे क्या होगा, यह सोचते हुए यह वीडियो देखते हैं। हालांकि जाहिर है कि यह युवती सर्प विशेषज्ञ रही होगी और कोबरा के मूड को भांपते हुए ही यह कदम उठाया होगा। सामान्य व्यक्ति के लिए ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है।
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @auliakhairunisa22 नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। यही नहीं इस पर 71714 लाइक्स और 4008 कमेंट्स भी आ चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। साथ ही ऐसा न करने की सलाह भी दे रहे हैं।
यहाँ देखें यह वायरल हो रहा वीडियो…
Instagram पर यह पोस्ट देखें
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com