King Cobra ka Video: दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) होता है। ये सांप इतना खतरनाक होता है कि यह अन्य सांपों को भी खा जाता है और इसका जहर कुछ मिनटों में ही इंसान या बड़े से बड़े किसी जानवर की जान लेने के लिए काफी होता है।
हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग इस खतरनाक सांप के साथ दोस्ताना व्यवहार करते दिखते हैं. इसी कड़ी में एक प्यासे किंग कोबरा का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसकी प्यास एक शख्स उसे पानी पिलाकर बुझाता है।
खतरनाक कोबरा को पिलाया पानी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को कई बार देखा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा को पानी पिलाते नजर आ रहा है।
लोगों ने इस शख्स को सावधान रहने की भी सलाह दी है, लेकिन आप वीडियो में देखेंगे कि प्यासा कोबरा कैसे गट-गट पानी पीता ही जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी ने किंग कोबरा को पानी पिलाया हो लेकिन ऐसा दृश्य कम ही देखने के लिए मिलता है।
यहां देखें वीडियो King Cobra ka Video
क्योंकी गला सभी का सूखता है… प्यास सबको लगती है…#Trending #trendingvideo #viral pic.twitter.com/iJkcFwvGfz
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 18, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किंग कोबरा को प्यास लगी है और एक शख्स उसे पानी पिला रहा है। किंग कोबरा पहले घर के बाहर बगीचे में टहलता है, फिर एक शख्स उसे पानी पिलाने के लिए आगे आता है और पौधों को पानी डालने वाले पाइप से नागराज को पानी पिलाता है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान भी हो रहे हैं।