Kinetic Electric Scooter Zulu: Kinetic Green ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगी 104km, देखें फीचर्स
Kinetic Electric Scooter Zulu: इलेक्ट्रिकल व्हीकल निर्माता काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने इस सेगमेंट में अपना नया “Kinetic Zulu” इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और ये फुल चार्ज पर 104Km की रेंज देता है। काइनेटिक का ये नया स्कूटर OLA-Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइए जानते है फीचर्स के बारे में (Kinetic Electric Scooter Zulu)….
Kinetic Zulu बैटरी और रेंज (Kinetic Electric Scooter Zulu)
काइनेटिक ग्रीन जुलु 1,830mm लंबाई, 715mm चौड़ाई और 1,135 हाइट के साथ आती है। इसका व्हीलबेस 1,360mm का है, और 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 93 किलोग्राम है, और ये 150 किलोग्राम तक का वजन ढो सकता है।
जुलु में 2.27kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक की पावर मिलती है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कनेक्ट है। परफॉर्मेंस की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 104 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है।
Kinetic Electric Scooter Zulu: Kinetic Green ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगी 104km, देखें फीचर्स
Kinetic Zulu के बूट में भी मिलती है लाइट (Kinetic Electric Scooter Zulu)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.27 kwh की बैटरी दी गई है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है। इसके अलावा स्कूटर में LED DRLs दिए गए हैं और खास बात ये है कि बूट में लाइट दी गई है।
शानदार कलर ऑप्शन के साथ आ रही ये EV (Kinetic Electric Scooter Zulu)
इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 बढ़िया कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटिल स्पीडोमीटर मिलता है और फ्रंट में बैग हुक मिलता है। वहीं कंपनी ने साइड स्टैंड सेंसर दिया है। इसके अलावा ऑटो कट चार्जर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस दिया है।
500 रुपए से कर सकते हैं बुक (Kinetic Electric Scooter Zulu)
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कस्टमर मात्र 499 रुपए की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 94990 रुपए है और मुंबई के शोरूम के लिए है। बता दें कि ज्यादातर कंपनी बुकिंग अमाउंट को वापस कर देती हैं।
Kinetic Zulu का इनसे है मुकाबला (Kinetic Electric Scooter Zulu)
काइनेटिक ग्रीन जुलु आगे टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक अब्सॉर्बर्स के साथ आती है। वहीं, आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इंडिया में इसका मुकाबला Ola S1 X+, Okinawa PraisePro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।