Kiara Advani Duplicate: कियारा आडवाणी ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की है। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं। इसी बीच कियारा आडवाणी की तरह दिखने वाली एक लड़की इंटरनेट पर छा गई, दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक लड़की की कियारा आडवाणी की तरह दिखाई दे रही है। अब वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान हैं क्योंकि वह बिल्कुल कियारा आडवाणी की तरह ही दिख रही हैं।
कियारा के लुक में आईं नजर (Kiara Advani Duplicate)
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में जो लड़की दिख रही है उसका नाम है Aishwarya Singh Dhargotra. यह लड़की स्टाग्राम इंफ्लूएंसर है।
वीडियो में कियारा के लुक में नजर आईं एश्वर्या
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एश्वर्या हरी साड़ी में नजर आ रही हैं। जिसमें वह अपने हाथों में चूड़ी पहन रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में शेरशाह फिल्म का गाना “राता लंबिया-लंबिया रे” बज रहा है जो कि फिल्म की अभिनेत्री कियारा आडवाणी की याद दिला रही है। इस गाने के साथ एश्वर्या का यह लुक एकदम कियारा की कॉपी लग रही है। एक दफा तो यह भी मान लेंगे कि यह कियारा आडवाणी ही है। वीडियो में एश्वर्या खुद को सजते-सवंरते हुए दिखा रही हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स के आएं प्यार भरे कमेंट्स
Aishwarya Singh Dhargotra के इंस्टाग्राम पर 62 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एश्वर्या के वीडियो पर यूजर्स ने अपने रिएक्शन भी दिए। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि आप बिल्कुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह दिखती हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दूसरी बार ध्यान से देखने पर पता चला कि कियारा आडवाणी नहीं है कोई और है लेकिन आप बिल्कुल उनकी तरह ही दिखती हैं।