
Kia Seltos Facelift : सेल्टोस (Seltos), किआ (Kia) की सबसे ज्यादा पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है और यह कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा मॉडल भी है। इस साल जुलाई की शुरुआत में इसे बड़ा अपग्रेड मिला था, जिसमें कुछ स्टाइलिंग बदलाव, कुछ नई फीचर एडिशन और नया इंजन ऑप्शन जोड़ा गया था। नई सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है। दरअसल, कंपनी ने कुछ वेरिएंट से एक फीचर हटाया है, जिससे कीमत में कटौती संभव हो पाई है। अब इस SUV को चुनिंदा वैरिएंट को कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

किआ में कई वेरिएंट्स से फीचर हटाया (Kia Seltos Facelift)
किआ ने खासतौर पर इसमें 1.5 पेट्रोल MT HTX, 1.5 टर्बो-पेट्रोल iMT HTX+, 1.5 टर्बो-पेट्रोल DCT GTX+(S), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल DCT GTX+, 1.5-लीटर डीजल iMT HTX+ और 1.5-लीटर डीजल एटी जीटीएक्स+(एस) की कीमत 2,000 रुपये कम की है। इस कीमत में कटौती का सबसे संभावित कारण इन वेरिएंट में सभी चार पावर विंडो से वन-टच अप/डाउन फंक्शन को हटाना है।
अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले यह फीचर HTX+ ट्रिम के बाद सभी वेरिएंट्स में दिया जाता था। अब लेटेस्ट बदलाव के बाद केवल टॉप-स्पेक एक्स-लाइन ट्रिम में सभी चार विंडो के लिए वन-टच अप और डाउन फंक्शन को बरकरार रखा गया है। अन्य वेरिएंट में केवल ड्राइवर की विंडो के लिए वन-टच अप और डाउन फ़ंक्शन मिलता है।
साथ ही यह एसयूवी में बतौर स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इस SUV में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) शामिल हैं।

तीन दमदार इंजन ऑप्शन (Kia Seltos Facelift)
कंपनी की ओर से सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल के साथ ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर का नैचुरल एस्पिरेटिड इंजन, 1.5 लीटर का सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टी-जीडीआई इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी का टर्बो इंजन अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली इंजन है। इससे 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही एसयूवी में ट्रांसमिशन के पांच विकल्प दिए गए हैं, जिनमें मैनुअल, आईएमटी, आईवीटी, डीसीटी और 6एटी शामिल हैं।
एक्सटीरियर अपग्रेड (Kia Seltos Facelift)
एक्सटीरियर अपग्रेड की बात करें तो सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल में कई सारे बदलाव देखे जा रहे हैं जिसमें प्रमुख तौर पर देखा जाए तो कंपनी ने डीआरएलएस और टर्न इंडिकेटर्स की सुविधा दी है। 18 इंच वाले डायमंड कट अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली पावर टेलगेट, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप आदि अपग्रेड दिए गए हैं।
जानिए कितनी है सुरक्षित (Kia Seltos Facelift)
सेल्टॉस को पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित बनाने की कोशिश की गई है। कंपनी के मुताबिक इसकी बिल्ड क्वालिटी को पहले से ज्यादा बेहतर किया गया है। इसके साथ ही इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है। इन फीचर्स में छह एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एसयूवी में ADAS जैसे फीचर को भी जोड़ा गया है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇