Kheti News : बैतूल। नरवाई को नष्ट करने के लिए किसान सबसे आसान उपाय यह समझते हैं कि उसे जला दिया जाएं। यह बात अलग है कि नरवाई जलाने से प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है। यही कारण है कि इस पर प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है। इसके अलावा नरवाई न जलाना पड़े, इसके वैकल्पिक उपाय भी लगातार तलाशे जा रहे हैं।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बैतूल में विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे और विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख तथा कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन की उपस्थिति में कृषि एवं कृषि संबद्ध विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस बैठक में भी इस मुद्दे और वैकल्पिक उपायों पर पर चर्चा की गई।
अभी तक इतने क्षेत्र में सुपर सीडर से बुआई
बैठक में बताया गया कि क्षेत्र में जलाने की जरुरत न पड़े, इसका सबसे अच्छा उपाय यह है कि धान की कटाई के बाद सीधे सुपर सीडर/हेप्पी सीडर से चने की बुआई कर दी जाएं। बैठक में जानकारी प्रस्तुत की गई कि जिले में अभी तक 309 एकड़ क्षेत्र में सुपर सीडर से सीधी बुआई कर नरवाई को खेत में मिलाने का कार्य किया जा चुका है। जिला कलेक्टर बैतूल द्वारा लक्ष्य से अधिक क्षेत्र में लिए जाने के निर्देश भी समीक्षा बैठक में दिए।
जिले में इतने खाद की है उपलब्धता
विधायक बैतूल श्री खंडेलवाल द्वारा वर्तमान रबी मौसम 2024-25 में जिले में उर्वरको की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि बैतूल द्वारा अवगत कराया गया कि जिले की सहकारी संस्थाओं तथा निजी उर्वरक केन्द्रों में यूरिया-13940 मेट्रिक टन, एसएसपी-7268 मेट्रिक टन, डीएपी-2397 मेट्रिक टन तथा पोटास-1194 मेट्रिक टन एवं एनपीके-2040 मेट्रिक टन इस प्रकार कुल 26839 मे0टन उर्वरक की उपलब्धता है।
खाद का सुचारू रूप से किया जाएँ वितरण
विधायक श्री खंडेलवाल ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए, जिन उर्वरक विक्रय केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धता विक्रय से कम हो रही है। उसकी मॉनिटरिंग की जाकर प्राथमिकता से उर्वरक उपलब्ध कराएं।
खाद की कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित करें। खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। बताया गया कि जिले में आगामी बुआई के लिए डीएपी के कमी न हो इसके लिए 2 रैक डीएपी/एनपीके रैक की मांग भेजी जा चुकी है। जिसमें आईपीएल डीएपी की रैंक प्राप्त होगी।
विधायक डॉ. पंडाग्रे ने दिए यह निर्देश
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा सहकारी संस्थाओ व निजी उर्वरक विक्रेता केन्द्रों पर बुआई सीजन में उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए की विभागीय अमले को सक्रिय कर विभाग अंतर्गत बनाए गए शेडनेट का सदुपयोग कराएं।
विशेष पोस्टर और पेम्पलेट का अवलोकन
बैठक में डीएपी के विकल्प के तौर पर एनपीके एवं एसएसपी के उर्वरक को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किए गये विशेष पोस्टर तथा पेम्पलेट का अवलोकन भी विधायकगणों को कराया गया। विधायक मुलताई श्री देशमुख द्वारा उर्वरकों में टेंगिग न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से करें
विधायक श्री खंडेलवाल ने बैठक में जल संसाधन विभाग को सिंचाई से पूर्व नहरों की मरम्मत और साफ सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एमपीईबी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप से की जाएं। विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाएं। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को शीघ्र हैंड ओ वर कराएं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com