▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार जिले में 28 जुलाई 2022 से 27 अगस्त 2022 तक प्लांट क्लीनिक दल गांवों में पहुंचेगा। यह दल किसानों की बोई गई फसलों में होने वाले कीट एवं रोगों के लक्षण की जानकारी एवं उपचार हेतु सलाह देगा। इसके लिए कलस्टरवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिले में विकासखण्ड स्तर पर संचालित कलस्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में खरीफ 2022 हेतु प्लांट क्लीनिक दल का गठन किया गया है। प्रत्येक कलस्टर में 9 से 11 ग्राम पंचायतों के किसानों को सम्मिलित किया गया है। जो कि संबंधित कलस्टर में प्रथम पाली में प्रात: 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 से सायं 5.30 बजे तक किसानों को पौध रोग एवं कीटों के उपचार सबंधी सलाह देंगे।
दल में इन्हें किया है शामिल
प्लांट क्लीनिक दल में कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार के कृषि वैज्ञानिक, अनुविभागीय अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सबंधित को नामांकित किया गया है। साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी/एटीएम/बीटीएम उक्त कलस्टर में अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे। वे सबंधित किसानों को पूर्व में सूचित कर उक्त कलस्टर स्थल पर लाने हेतु प्रेरित करेंगे। संबंधित कलस्टर के ग्राम पंचायत भवन में उक्त कार्यकम आयोजित होगा। सबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं पटवारी के द्वारा उक्त कार्यक्रम के बारे में पूर्व से सूचित किया जाना है।
गुरुवार को यहां पर होंगे आयोजन
गुरूवार 28 जुलाई को प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे से कलस्टर ग्राम पंचायत फोफल्या विकासखण्ड शाहपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत-फोफल्या, ढोढरामउ, टिमरनी, डाबरी, धनवार, टांगनामाल, बीजादेही, मूढ़ा एवं द्वितीय पाली समय 2.30 बजे से कलस्टर ग्राम पंचायत तारा विकासखण्ड शाहपुर में ग्राम पंचायत-तारा, केसिया, सेहरा, ढुमकारैयत, चिखलरैयत, काजली, आवरिया, कान्हेगांव के किसान शामिल होंगे।
इसी तरह कलस्टर ग्राम पंचायत चान्दू विकासखण्ड भीमपुर में प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे से ग्राम पंचायत-चान्दू, जामू, उत्ती, धामन्या, रम्मा, चूनालोहमा, डोक्या, जमन्या, रातामाटी, सिमोरी एवं द्वितीय पाली समय 2.30 बजे से कलस्टर ग्राम पंचायत रतनपुर विकासखण्ड भीमपुर में ग्राम पंचायत-रतनपुर, पातरी, झापल, भांडवा, सिंगारचावड़ी, लक्कड़जाम, आदर्श धनोरा, कुटंगा के किसान सम्मिलित होंगे।
Read Also : Today Betul Mandi Bhav : आज के कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव (दिनांक 27 जुलाई, 2022)
किसानों से यह की गई अपील
किसानों से अनुरोध किया गया है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कृषि वैज्ञानिकों से खरीफ फसलों में होने वाले रोग एवं कीट नियंत्रण के सबंध में सलाह लेकर लाभ लें। साथ ही किसान फसल संबंधी कीट व्याधि के नमूने लेकर अवश्य आएं, ताकि आपके बोई गई फसलों की समस्या का निराकरण किया जा सके।
Read Also : प्लांटेशन के भीतर से अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा ट्रैक्टर-टॉली पकड़ी, राजसात होगा वाहन