
Khelo India Para Games 2023 : नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सोमवार को जब टी64 कटेगरी का 200 मीटर फाइनल शुरू हुआ तब यहां से हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाडु के तांबरम स्थित आनेवेलंगनी कॉलेज में एक बड़ी स्क्रीन पर इसका लाइव प्रसारण हो रहा था क्योंकि इस कालेज का एक ब्लेड रनर राजेश के. पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स को अपनी मौजूदगी से रौशन कर रहा था।
कालेज प्रशासन चाहता था कि हर बच्चा राजेश को परफॉर्म करते हुए देखे क्योंकि उसकी कहानी बुलंद हौसले की कहानी है। राजेश ने जेएलएन स्टेडियम के ट्रैक को अपने परफॉर्मेंस से रौशन करते हुए 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। राजेश ने इसके बाद मंगलवार को लंबी कूद में भी हिस्सा लिया लेकिन वहां वह निराशाजनक तौर पर पांचवें स्थान पर रहे। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi: पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पे रख के बाजार में गया… एक आदमीने पूछा, पढ़ें मजेदार जोक्स….
इन सबके बावजूद महज 6 महीने की उम्र में अपना पैर गंवाने वाले राजेश की निजी जिंदगी में निराशा या हताशा जैसे शब्दों का कोई स्थान नहीं है। गांधीनगर (गुजरात) के साई सेंटर में नितिन चौधरी की देखरेख में अभ्यास करने वाले राजेश का व्यक्तिगत जीवन ऐसी घटनाओं से भरपूर है, जिन्हें सुनकर किसी के भी मुंह से आह निकल जाए लेकिन उन्होंने खुद को कभी दया का पात्र नहीं माना। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Mahindra Thar 5-Door: मार्केट में धमाल मचाने आ रही महिंद्र की 5 डोर वाली SUV, कीमत के साथ जानें क्या होगा खास
राजेश ने कहा कि वह इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। राजेश ने कहा, – मैं भारत के महान पैराएथलीट मरियप्पन थांगावेलू की तरह नाम कमाना चाहता हूं। मैं टी64 लंबी कूद कटेगरी में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले जर्मनी के पैरा लंबी कूद एथलीट मार्कस रेहम की तरह बनना चाहता हूं। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Sharab Peene Par Jurmana : इस गांव में शराब बेची या पी तो लगेगा पांच हजार रुपए जुर्माना, महिलाओं ने किया ऐलान
दिव्यांगता कभी मेरी राह में रोड़ा नहीं बनी। मैंने इसे कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और हमेशा एक नार्मल इंसान की तरह सोचा। मैंने कभी अपने आप को दया का पात्र नहीं बनाया। (Khelo India Para Games 2023)
यह पूछे जाने पर क्या आप जन्म से ही दिव्यांग हैं, इस पर राजेश ने कहा,- नहीं, मैं जन्म से दिव्यांग नहीं हूं। मेरा जन्म एक नॉर्मल बच्चे की तरह हुआ था लेकिन पैरों में एक इंफेक्शन होने कारण मुझे इंजेक्शन लगाना पड़ा। (Khelo India Para Games 2023)
इंजेक्शन लगाने के दौरान ही उसकी सुई पैरों में ही टूट गई और इससे जहर फैल गया। फिर डाक्टरों ने मेरे माता-पिता की सलाह के बाद मेरी जान बचाने के लिए मैरा पैर काट दिया। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Mohan Yadav New CM: डॉ. मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, शुक्ला और देवड़ा डिप्टी सीएम
राजेश ने बताया कि 10 महीने की उम्र में उन्हें पहला नकली पैर मिला, जिसके सहारे उन्होंने अपना आगे का जीवन गुजरना शुरू किया लेकिन जब वह कक्षा सातवीं में थे, तब उनके माता-पिता ने उनका साथ छोड़ दिया। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Radha Rani Bhajan : राधारानी के इस खूबसूरत भजन को सुन झूम उठेंगा आपका मन ”लाड़ली राधा”…
बकौल राजेश, – पैर ने 6 महीने में साथ छोड़ा, फिर नकली पैर मिला। जिंदगी सामान्य सी लगने लगी थी लेकिन फिर माता-पिता आपसी सहमति से अलग हो गए। हमें किसी का साथ नहीं मिला। मैं और मेरा जुड़वा भाई मजबूरन अपने दादा और दादी के साथ रहने को मजबूर हुए। मेरे दादा ने ऑटो चलाकर हमारा पालन-पोषण किया। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Death In Road Accident India : भारत में सड़क हादसों में हर साल होती है इतनी मौतें, आंकड़े देख कर दंग रह जाएंगे आप
नकली पैर होने के बाद भी रनिंग में कैसे आए, इस पर 24 साल के राजेश ने कहा,- बीते पांच या छह साल से मैं ब्लेड रनिंग कर रहा हूं। मैंने अपना सफर 2018 में शुरू किया था लेकिन साल 2016 में रियो पैरालंपिक में मरियप्पन थांगावेलू को टेलीविजन पर टी42 कटेगरी का हाई जम्प गोल्ड मेडल लेते हुए देखते हुए मैं प्रेरित हुआ था और तब से मैंने सोच लिया था कि मुझे भी ओलंपियन बनना है। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana : कैशलेस इलाज से इंकार नहीं कर सकते अस्पताल, नहीं तो होगी दंडात्मक कार्रवाई
राजेश ने आगे कहा, -एक दिन मेरे एक दोस्त ने फोन किया और कहा कि तुम्हारा देश के लिए खेलने का सपना पूरा हो सकता है। तुम तमिलनाडु के पहले व्हीलचेयर खिलाड़ी विजय सादी से मिलो। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Maruti Jimny Thunder Edition : मारुति सुजुकी ने पेश किया जिम्नी का नया थंडर स्पेशल एडिशन, कीमत है बस इतनी
मैं नेहरू स्टेडियम में उनसे मिला तो उन्होंने मुझे ब्लेड रनिंग करने की सलाह दी। मैंने 2018 में प्रैक्टिस शुरू की और दो बार नेशनल खेला। मार्च 2023 में पुणे में आयोजित 21वें पैरा नेशनल्स में मैंने कांस्य पदक जीता। इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने मुझे नया ब्लेड दिया, जिसकी कीमत 7.50 लाख रुपये है। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion Quiz : 99% लोग हुए फेल… तेज नजर वाले ही बता पाएंगे तस्वीर में कितने शेर है, करें चैलेंज पूरा
राजेश ने कहा कि नए ब्लेड ने उन्हें नया जीवन दिया और इसी के दम पर वह पहले पैरा गेम्स में 200 मीटर का स्वर्ण जीतने में सफल रहे। राजेश ने कहा, -अब में इस पैर की मदद से लंबी कूद में भी किस्मत आजमाना चाहता हूं। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : MP Ke Agle CM Kaun : प्रह्लाद सिंह पटेल होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री; नेतृत्व को लेकर बड़ा दावा
पहले पैरा गेम्स में मेरा परफार्मेंस अच्छा नहीं रहा क्योंकि मैंने लेग नया होने के कारण ज्यादा जोर नहीं लगाया लेकिन आगे मेरा प्रयास 7 मीटर के मार्क तक पहुंचना होगा। (Khelo India Para Games 2023)
राजेश ने बताया कि उनका लक्ष्य पैरालंपिक और पैरा एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है। बकौल राजेश,- मैं पैरालंपिक और पैरा एशियाई खेलों में देश के लिए पदक जीतना चाहता हूं। (Khelo India Para Games 2023)
अभी मैं गोवा में 9 से 15 जनवरी तक होने वाले पैरा नेशनल्स के लिए तैयारी कर रहा हूं। वहां सर्दी कम है, लिहाजा मेरा परफार्मेंस बेहतर होगा। इसके बाद मैं फरवरी 2024 में दुबई में होने वाले ग्रां प्री के लिए तैयारी करना चाहता हूं। (Khelo India Para Games 2023)
- यह भी पढ़ें : Mp Ka Mantri Mandal : इस बार ‘लालबत्ती’ से महरूम नहीं रहेगा बैतूल, नए सीएम मोहन यादव से निकटता का लाभ मिलना तय
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com