Khatrnak stunt ka video: सोशल मीडिया कई बार हमें ऐसे वीडियो दिख जाते है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाले होते है। कई लोगों को अलग-अलग तरह से स्टंट कर अपना वीडियो बनाते है और इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी करते है। कई ये हैरतअंगेज करतब कर लोगों को चौका देते है, वहीं कई बार इनके स्टंट इन पर भारी भी पड़ जाते है। इन दिनों एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट दिखा रहे युवक की जान तक जा सकती थी। दरअसल, एक पंडाल पर युवक मुंह में पेट्रोल भरकर उससे आग जलाने का स्टंट कर रहा था। इसी दौरान, उसकी दाढ़ी में आग लग गई। आसपास खड़े कुछ लोगों ने जैसे-तैसे उसकी जान बचाई।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वहीं, इसे एक करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि वीडियो किस जगह का है। इसे इंस्टाग्राम यूजर रवि पाटीदार ने अपने अकाउंट से शेयर किया है।
वीडियो में एक टेबल पर युवक खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। उसके हाथों में एक लकड़ी है, जोकि जल रही है। वहीं, वह लोगों से पेट्रोल की बोतल मांगता है और पेट्रोल को मुंह में डालकर उसे बाहर उगलते हुए उसमें आग लगाने की कोशिश करता है। जब युवक ऐसा करता है, तभी आग फैल जाती है और उसकी दाढ़ी में आग लग जाती है। इतना देखते ही आसपास के लोग घबरा गए और उसको बचाने के लिए भागे।
यहां देखें Khatrnak stunt ka Video…
View this post on Instagram
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कॉमेंट किया है। एक यूजर ने कहा कि यह आग है, इससे मत खेलो। जल जाओगे। एक अन्य यूजर ने कहा कि भाई इस तरह तो आप अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। कृपया, अपना ध्यान रखें। वहीं, तीसरे युवक ने कॉमेंट किया, ”बहुत ही खतरनाक स्टंट है। हर किसी को यह नहीं करना चाहिए।”
Source: livehindustan