▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
बैतूल जिले के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर केरपानी (Kerpani Mandir Betul) के पुजारी को लेकर चल रहे विवाद का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है। मंदिर सिमिति ने पुजारी श्यामनारायण अग्निहोत्री को पद से हटा दिया है। इसके बाद नोखेलाल सोनू शर्मा को पुजारी की जिम्मेदारी सौंप दी है।
ग्रामवासियों ने कलेक्टर बैतूल को आवेदन पत्र देकर अवगत कराया था कि पंडित श्यामनारायन अग्निहोत्री के द्वारा मंदिर संचालन में भारी अनियमितता की जा रही है। पूछने पर समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ अभद्रता की जाती है। उनके द्वारा अचल सम्पत्ति संग्रहित की गई है जो करोड़ रुपये से भी अधिक की है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए शासन, प्रशासन और समिति ने पंडित अग्रिहोत्री को तत्काल पद से हटा दिया है।
- Also Read : Patwari Bharti Exam Pattern: म.प्र. पटवारी भर्ती की परीक्षा में पूछे जा रहे इस तरह के प्रश्न, देखिए यहां
उल्लेखनीय है कि पुजारी श्याम नारायण अग्रिहोत्री को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार को इस विवाद ने और तूल पकड़ लिया था। कल शाम को मंदिर समिति एवं ग्रामवासी एकजुट हो गए थे और मंदिर में यहां तक स्थिति बन गई थी कि पुलिस को पहुंच कर मोर्चा संभालना पड़ा।
बताया जाता है कि सोमवार शाम को केरपानी मंदिर (Kerpani Mandir Betul) परिसर में समिति के सभी सदस्य एवं पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। यह सभी मंदिर के पुजारी श्याम नारायण अग्निहोत्री को हटाने के लिए नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने पंडित अग्निहोत्री पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, भवन, मकान, प्लॉट, खेत आदि खरीदने के आरोप लगाए जिसका हिसाब करोड़ों में है।