▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Kerpani Hanuman Mandir : जिले के प्रसिद्ध केरपानी संकट मोचन मंदिर का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब यहां श्री हनुमान जन्मोत्सव जैसे अवसर पर हंगामा और यहां पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और गाली गलौज का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मंदिर के पूर्व पुजारी के पुत्र को गिरफ्तार किया है। इधर समिति ने प्रशासनिक अनदेखी के चलते मंदिर के कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं।
केरपानी मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर ने बताया कि मंदिर के पूर्व पुजारी श्यामनारायण अग्निहोत्री के परिवार द्वारा आये दिन मंदिर में समिति सदस्यों और श्रद्धालुओं के सामने गाली गलौज कर मंदिर की छबि धूमिल की जा रही है। समिति ने दूसरे पुजारी को मंदिर का प्रभार सौंप दिया है। इसके बावजूद श्यामनारायण अग्निहोत्री के द्वारा मंदिर की गतिविधियों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन भी अग्निहोत्री द्वारा मंदिर की तालाबंदी कर दी गई थी। इसकी शिकायत पर तहसीलदार, एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर गेट खुलवाया। इसके बाद रात्रि 8 बजे पंडित के पुत्र चंद्रमौली के द्वारा मंदिर परिसर में पुलिस की मौजूदगी में गाली गलौज कर श्रद्धालुओं की भावनाओं को बड़ी ठेस पहुँचाई गई।
यही नहीं उसने बड़ा उत्पात मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस पंडित पुत्र को पुलिस थाना ले गई है। इधर इस माहौल को देखकर समिति ने मंदिर पर अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ दिया है। श्री राठौर का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से यह स्थिति बनी है। पंडित श्यामनारायण के विरुद्ध लिखित शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी के चलते पंडित जबरदस्ती मंदिर में प्रवेश कर वातावरण खराब कर रहा है। जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करना चाहिए, जिससे मंदिर का धार्मिक सौहार्द बना रहे। (Kerpani Hanuman Mandir)
- Also Read : How To Make Abha Card : बड़े काम का है आभा कार्ड, कई परेशानियों से दिलाएगा निजात, इसलिए झटपट बनवा लिजिएं…
इनका कहना…
इस संबंध में तहसीलदार भैंसदेही ने बताया कि हनुमान जयंती की रात पुराने पंडित के पुत्र चंद्रमौली के द्वारा गाली गलौज कर मंदिर की शांति भंग की गई, जिसे झल्लार पुलिस 151 के तहत ले गई है। हालांकि मंदिर समिति की ओर से अभी कोई सूचना हमें नहीं दी गई है।
थाना झल्लार प्रभारी जीपी रमहारिया ने बताया कि हनुमान जयंती की रात 8 बजे पंडित श्यामनारायण के पुत्र चंद्रमौली के द्वारा मंदिर परिसर में गाली गलौज की जा रही थी। उसे गिफ्तार किया है। आज एसडीएम कोर्ट में पेश किया जावेगा।