Keeway SR250 : सस्‍ते में घर लाए Bullet! ये विदेशी कंपनी लाई रॉयल एनफील्ड का सस्ता ऑप्शन, बेहद दमदार है डिजाइन

Keeway SR250 : सस्‍ते में घर लाए Bullet! ये विदेशी कंपनी लाई रॉयल एनफील्ड का सस्ता ऑप्शन, बेहद दमदार है डिजाइन

Keeway SR250 : टू-व्हीलर कंपनी Keeway ने Auto Expo 2023 में Keeway SR250 को लॉन्च कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। भारत में पिछले कुछ सालों में नियो-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धा देखी गई है। वर्तमान में इस सेगमेंट में भारतीय टू-व्हीलर निर्माता रॉयल एनफील्ड का कब्जा है। कीवे की नई पिछले साल देश में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर को टक्कर देगी।

नई Retro लुक लांच हुई Keeway SR250

Keeway SR250 (कीवे SR250) मोटरसाइकिल SR125 की तरह एक नियो-क्लासिक रेट्रो-थीम वाले अवतार में पेश की गई है। SR125 की बिक्री भारत में पहले से ही हो रही है। 125 सीसी इंजन के साथ कंपनी के अन्य छोटे इंजन वाले बाइक्स की तरह, SR250 को मल्टी-स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न टायर्स, छंटे हुए फेंडर, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसे डिजाइन एलिमेंट्स के साथ एक ओल्ड स्कूल स्क्रैम्बलर-टाइप स्टांस मिलता है।

SR250 - Twitter Search / Twitter

Keeway SR250 में मिलेंगे कई सारे नए स्मार्ट फीचर्स

इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एक राउंड सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलईडी लाइटिंग पैकेज शामिल है। एसआर 125 की तरह ही इस एसआर 250 में ब्लॉक पैटर्न टायर्स, मल्टी-स्पोक व्हील्स, फ्रंट फोर्क गेटर्स, चोप्ड फेंडर्स, रिब्ड पैटर्न सीट और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Keeway SR250 का इंजन

Keeway SR250 में एक 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन लो और मिड-रेंज दोनों में टॉर्क-रिच मशीन के रूप में आता है।

इन गाड़ियों को देगी तगड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में Keeway SR250 मोटरसाइकिल का मुकाबला Royal Enfield Hunter 350, TVS Ronin और Kawasaki W175 जैसी बाइक्स के साथ होगा। नई SR250 मॉडल भारत में ऑटो कंपनी के मौजूदा लाइनअप में शामिल हो गया है, जिसमें इस समय 7 उत्पाद हैं जिनकी बिक्री जारी है।

Keeway SR250 With 15.8bhp Engine Reveals At Auto Expo 2023; Might Take On Rivals Like Royal Enfield Hunter - automobile

जानिए कीमत

Keeway SR250 Price की बात करें तो रेट्रो लुक के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत कंपनी ने 1 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) तय की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News