आदिवासी मंगल भवन में होगा समारोह, समाज के छात्र-छात्राओं को देंगे मार्गदर्शन
KBC Winner Bunty Wadiva : बैतूल। केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) की हॉट सीट से 50 लाख रुपये जीतने वाले ग्राम असाड़ी निवासी बंटी वाड़िवा का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। भैंसदेही के आदिवासी मंगल भवन में 15 सितंबर रविवार को यह कार्यक्रम होगा। इस आयोजन का नेतृत्व वाड़िवा परिवार और सर्व समाज द्वारा किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल वाड़िवा ने बताया कि कार्यक्रम से पहले ग्राम जामझिरी में बड़ादेव पेनकड़ा पूजा संपन्न होगी। जिसके बाद एक भव्य रैली निकाली जाएगी। यह रैली भैंसदेही के आदिवासी मंगल भवन तक पहुंचेगी, जहां बंटी वाड़िवा का सम्मान होगा।
बंटी वाड़िवा बताएंगे अपने अनुभव
सम्मान समारोह की शुरुआत से पहले, बाबा साहब अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बंटी वाड़िवा आदिवासी समाज के छात्र-छात्राओं को अपनी जीवन यात्रा और कौन बनेगा करोड़पति में उनके अनुभव के बारे में बताएंगे। साथ ही छात्रों को शिक्षा और सफलता के रास्तों पर मार्गदर्शन भी देंगे।
विद्यार्थियों को प्रेरित करने विशेष सत्र
मुन्नालाल वाड़िवा ने यह भी बताया कि समारोह के दौरान बंटी वाड़िवा स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विशेष सत्र आयोजित करेंगे, जिससे वे अपनी पढ़ाई में और आगे बढ़ सकें। इस संबंध में, मप्र आदिवासी विकास परिषद ने भैंसदेही ब्लॉक के छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है।
- Read Also : KBC Winner Bunty Vadiwa : मात्र इतनी राशि जीतने की उम्मीद लेकर केबीसी में गए थे बंटी वाड़िवा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com