Kawasaki W175 : लुक में Yamaha RX100 की तरह दिखने वाली Kawasaki W175 देगी Royal Enfield और TVS Ronin को टक्‍कर, जानें इसका दमदार फीचर्स

By
Last updated:

Kawasaki W175 : लुक में Yamaha RX100 की तरह दिखने वाली Kawasaki W175 देगी Royal Enfield और TVS Ronin को टक्‍कर, जानें इसका दमदार फीचर्स

Kawasaki W175 : कावासाकी (Kawasaki) ने रेट्रो लुक वाली अपनी बाइक कावासाकी W175 (Kawasaki W175) को देश के डिलेवरी शुरु कर दी है  इसे कंपनी ने दो वेरिएंट क्रमशः स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन वेरिएंट के साथ सितंबर में मार्केट में उतारा है। यह बाइक Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350) और TVS Ronin 225 (टीवीएस रोनिन 225) को टक्कर देती है। मॉडर्न-क्लासिक सेगमेंट काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Kawasaki W175 : लुक में Yamaha RX100 की तरह दिखने वाली Kawasaki W175 देगी Royal Enfield और TVS Ronin को टक्‍कर, जानें इसका दमदार फीचर्स

Kawasaki W175 Specification

कावासाकी के बारे में बात करते समय, मल्टी-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिमाग में आते हैं। हालांकि, कंपनी ने Kawasaki W175 में 177cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ यह इंजन 12.8 bhp का पावर और 13.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन में दो-वाल्व सेटअप मिलता है और यह फ्यूल इंजेक्टेड है।

इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। आपको इसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. सस्पेंशन की हम बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 30 एमएम का टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और रियर में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम कंपनी अवेलेबल कराती है।

Kawasaki W175 : लुक में Yamaha RX100 की तरह दिखने वाली Kawasaki W175 देगी Royal Enfield और TVS Ronin को टक्‍कर, जानें इसका दमदार फीचर्स

Kawasaki W175 लुक और डिजाइन

नई कावासाकी W175 के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी लुक के मामले में देश में Yamaha RX100 की तरह दिखती है। W175 में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कावासाकी W175 में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं।

Pradeep Mishra JI betul Katha Live Today: शुरू हुई पंडित प्रदीप मिश्रा जी की चौथे दिन की कथा, यहां लाइव देखें और सुनें

Kawasaki W175 Featurs

कावासाकी के इस बाइक के फीचर्स में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, इंडिकेटर लैंप, सिंगल पीस सीट, इंडिकेटर लैंप, न्यूट्रल, हाई बीम के अलावा कई वॉर्निंग अलर्ट देखने को मिल जाते है.

Kawasaki W175 : लुक में Yamaha RX100 की तरह दिखने वाली Kawasaki W175 देगी Royal Enfield और TVS Ronin को टक्‍कर, जानें इसका दमदार फीचर्स

Kawasaki W175 डायमेंशन

इसके साइज और डायमेंशन की बात करें तो, नई कावासाकी W175 मोटरसाइकिल में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि इसके सीट की ऊंचाई 790 mm है। हालांकि, W175 का सबसे बड़ा फायदा इसका हल्का वजन है जो कि 135 किलोग्राम है। जो इसे मोटरसाइकिल की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल बनाता है।

Kawasaki W175 : लुक में Yamaha RX100 की तरह दिखने वाली Kawasaki W175 देगी Royal Enfield और TVS Ronin को टक्‍कर, जानें इसका दमदार फीचर्स

Kawasaki W175 कीमत

Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वैरिएंट की कीमत 1,47,000 रुपये है। जबकि Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वैरिएंट की कीमत 1,49,000 रुपये है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News