Kauva Master ka Video : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता। इंस्टाग्राम की रील हो या यूट्यूब का शॉर्ट। कभी स्क्रोल करते-करते ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं, जिन्हें हम कभी भूल नहीं पाते।
वैसे तो पक्षी इंसान की भाषा समझ जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने देखा है कि एक व्यक्ति जब आवाज दे तो सैकड़ो की संख्या में कौवे आ जाए। ऐसा सिर्फ आपने फिल्मों में देखा हो। लेकिन यह हकीकत में भी होता है। इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है।
- यह भी पढ़ें : Post Office RD Scheme : 300 रुपए में 21 हजार का फायदा, ऐसी गजब की स्कीम कोई और नहीं बताएगा
यहां देखें वीडियो… (Kauva Master ka Video)
View this post on Instagram
इस वीडियो में जब एक शख्स आवाज लगता है तो धीरे-धीरे आसमान में सैकड़ो कौवे जमा हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जो बाइक के पास खड़ा है और दूसरा वीडियो बना रहा है।वीडियो बनाने वाला व्यक्ति आसमान में दिखाता है कि कोई भी कौवा मौजूद नहीं है।
इसके बाद वह कौवा मास्टर से कहता है आवाज लगाने के लिए। जैसे ही कौवा मास्टर आवाज लगाता है। पहले तो एक कौवा नजर आता है। इसके बाद धीरे-धीरे कुछ सेकंड में ही आसमान में कौवा का झुंड दिखाई देने लगता है।
- यह भी पढ़ें : Garud Puran : किसी की मृत्यु होने पर पूरे गांव में किसी घर में क्यों नहीं जलता चूल्हा, यह है इसकी वजह
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇