karan batao notice : चुनाव प्रशिक्षण से रहे गैर हाजिर, 34 अधिकारी-कर्मचारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
इन दिनों त्रि स्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया चल रही है। चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का भी आयोजन जारी है। ऐसे ही एक निर्वाचन प्रशिक्षण से 34 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इसके चलते इन सभी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। इनसे 48 घंटे में जवाब कार्यालय प्रमुख के माध्यम से चाहा गया है। समय सीमा में कारण बताओ सूचना पत्र का प्रति उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उन लोकसेवकों में संतोष दुबे भृत्य उप आयुक्त सहकारिता बैतूल, राजकमल मेश्राम पशु चिकित्सा शल्यज्ञ उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बैतूल, लोकेन्द्र सिंग चौहान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कलेक्ट्रेट जिला आपूर्ति बैतूल, हितेश सोनी सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत आठनेर, आनंद कुमार खैस एडीईओ जनपद पंचायत बैतूल, बाजेराव चिकाने एडीईओ जनपद पंचायत बैतूल, गणेश खातरकर सहायक शिक्षक जनपद पंचायत बैतूल, शंकरलाल गोहिया एडीईओ जनपद पंचायत मुलताई, रूपबसंत झरबड़े उपयंत्री जल संसाधन क्र. 2 बैतूल, नीलम पूनिया पीजीटी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पटटन, चंद्रशेखर उबनारे पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सा मुलताई, गेंदलाल बेगा सहायक ग्रेड-3 पश्चिम बैतूल (सा.) वनमंडल, अनिल सेलू भृत्य पश्चिम बैतूल (सा.) वनमंडल, अनामिका कनोजिया वनक्षेत्रपाल वनमण्डलाधिकारी उत्पादन वनमण्डल बैतूल, अशोक शर्मा सहायक प्रबंधक वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा, आशीष नायक क्लर्क वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड पाथाखेडा, पंकज कुमार इन्हें डाटा एंट्री आपरेटर वेस्टर्न कोल फिल्डलस लिमिटेड पाथाखेड़ा, पदमा अड़लक , अध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर, रामशरण शर्मा सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीकोर्ट, संजू बरोदे प्राथमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटबिरोली, कुसुम माथनकर सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सारनी, शशिकला कनेरे माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरूलबाजार, नारायण झाड़े प्रयोग शाला सहायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सातनेर, सुरेश बिहारिया प्राथमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावल, अंजना ब्राउन माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, बबिता गुप्ता प्राथमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल कुण्डी, भग्गूसिंह परते प्रधान पाठक प्राथमिक शासकीय हाई स्कूल केसिया, नीरज झोड़ उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय हाई स्कूल जावरा, रोशनलाल अमरूते माध्य्मिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल जौलखेड़ा, ब्रजलाल परते , प्रधान पाठक प्राथमिक शासकीय हाई स्कूल नाहिया, मेघराज दवंडे सहायक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल प्रभुढाना, मीना देशमुख प्राथमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल रायपुर, सुधाकर तैवादे भृत्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन, सुखदेव उइके एमपीडब्लू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर शामिल हैं।

Read Also… Action : मरहम पट्टी के लिए थे 3 हजार रूपये, आमला अस्पताल के ड्रेसर को किया सेवा से पृथक, अन्य सभी को अंतिम चेतावनी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment