crorepati kaise bane: रोज सिर्फ 17 रुपए बचाकर करोड़पति बन सकते हैं आप! इस आसान तरीके से कम उम्र में ही हो जाएंगे अमीर

crorepati kaise bane कम उम्र में अमीर कैसे बने ।। How to get rich fast ।।How can I become a millionaire in a year?

crorepati kaise bane: हर कोई चाहता है कि वह करोड़पति बन जाए (how to become crorepati) और अपने हर सपने को पूरा कर सके। लेकिन, लोग पूरे जीवन मेहनत करके भी लखपति भी नहीं बन पाते हैं और कभी अपनी लाइफ इंजॉय नहीं कर पाते। यदि सही समय पर सही डिसीजन लेकर एक छोटा सा निवेश करें तो गारंटी के साथ आप करोड़पति बन सकते हैं। आज हम आपको मात्र 17 रुपए रोज बचाकर किस तरह करोड़पति बन सकते हैं, उस बारे में बता रहे हैं। ये तरीका काफी आसान और कम रुपयों से शुरू होता है तो आपको लग सकता है कि कोई फर्जी तरीका होगा, लेकिन ये सही और यो दाम सटीक तरीका है। चलिए बताते हैं, उस तरीके के बारे में….

जितना जल्दी करें उतना अच्‍छा

न‍िवेश शुरू करने से पहले आप क‍िसी जानकार या एक्‍सपर्ट से भी मशव‍िरा ले सकते हैं। इनवेस्टमेंट के ल‍िए हम आपको उदाहरण के जर‍िये कुछ चीजें बता रहे हैं। आप चाहें तो इससे भी कुछ आइड‍िया ले सकते हैं। न‍िवेश जब शुरू कर द‍िया जाए तब ही अच्‍छा है। आप रोजाना थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके भी भव‍िष्‍य के ल‍िए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

सिर्फ 500 रुपये माह की बचत

यहां हम आपको बताएंगे क‍िस तरह आप अपनी जरूरत के बीच से थोड़ा पैसा बचाकर बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) तैयार कर सकते हैं। उदाहरण के ल‍िए यद‍ि आप 500 रुपये महीना का न‍िवेश करने का प्‍लान बना रहे हैं तो रोजाना आपको 16.66 रुपये (करीब 17 रुपये) बचाने होंगे। हर द‍िन 17 रुपये बचाना क‍िसी के ल‍िए भी बड़ी बात नहीं है।

20 प्रत‍िशत या इससे ज्‍यादा का र‍िटर्न (crorepati kaise bane)

शुरुआत में आप म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश करके सेव‍िंग शुरू कर सकते हैं। 500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) से भी आपके करोड़पत‍ि बनने की ख्‍वाह‍िश पूरी हो सकती है। करोड़पत‍ि के ल‍िए आपको रोजाना 17 रुपये (500 रुपये महीने) का निवेश म्‍यूचुअल फंड में करना होगा। प‍िछले कुछ सालों में म्‍यूचुअल फंड ने 20 प्रतिशत या इससे भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।

20 साल में बढ़कर इतना हो जाएगा पैसा

इसके ल‍िए आपको हर द‍िन 17 रुपये यानी महीने में 500 रुपये का न‍िवेश (सालाना 6 हजार रुपये) करना होगा। 6 हजार रुपये सालाना 20 साल तक जमा करने पर आप 1.2 लाख रुपये जमा करते हैं। 20 साल में सालाना 15 प्रतिशत के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 7 लाख 8 हजार रुपये हो जाएगा। 20 प्रतिशत सालाना र‍िटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 15.80 लाख रुपये हो जाएगा।

यद‍ि 30 साल का ह‍िसाब लगाएं तो…

वहीं यद‍ि आप इस न‍िवेश की अवध‍ि बढ़ाकर 30 महीना कर देते हैं तो इस दौरान आप कुल 1.8 लाख रुपये जमा करते हैं। 30 साल तक इस पर यद‍ि आपको 20 प्रत‍िशत सालाना का र‍िटर्न म‍िलता है तो आपका फंड बढ़कर 1.16 करोड़ रुपये हो जाएगा। म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश करने पर इनवेस्‍टक को कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है। इसमें आप छोटी रकम से हर महीने न‍िवेश कर सकते हैं। यही कारण है क‍ि छोटी र‍कम के निवेश पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्‍मीद ज्‍यादा रहती है।

News Source: Zeenews

Related Articles