MP Weather Forecast : मध्यप्रदेश से मानसून जैसे बिदा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ दिन बारिश से थोड़ी राहत मिलने के बाद एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके चलते पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी से अति भारी और कुछ में भारी वर्षा की संभावना (heavy rain likely) जताई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मौसम केंद्र भोपाल (Meteorological Station Bhopal) से शुक्रवार दोपहर में जारी बुलेटिन में मौसम का पूर्वानुमान बताया गया है। यह कल 8 अक्टूबर 2022 की सुबह तक वैध है। इसके अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के उज्जैन, आगर, शाजापुर, भिंड एवं मुरैना जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा प्रदेश के नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, छतरपुर, अनूपपुर, डिंडोंरी, छिंदवाड़ा जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है। यही नहीं आगामी 9 एवं 10 अक्टूबर को भी दृष्टिकोण में विशेष परिवर्तन नहीं आने की बात बुलेटिन में कही गई है।
प्रदेश में कहां कितनी बारिश दर्ज
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों में जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, जबलपुर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।
इस दौरान सुसनेर, नागदा में 14, गुलाना में 13, नलखेड़ा में 12, इछावर में 11, मोमन बडोदिया, रतलाम, सैलाना में 9, कोलार, ब्यावरा, जावर, खंडवा, जीरापुर, राजनगर में 8, महीदपुर, खकनार, खाचरोद, चिचोली, रायसेन, देवेंद्र नगर में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
भोपाल में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 8 अक्टूबर को भोपाल में आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी। अर्थात वहां बादल छाए रहेंगे। भोपाल शहर में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। वहां पर 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेंगी। वहीं अधिकतम 29 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।