Kagiso Rabada With Desi GF VIdeo: इन दिनों साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (fast bowler Kagiso Rabada) का इंटरनेट की सुर्खियां बंटोर रहे हैं। वे अपनी देसी गर्लफ्रेंड के साथ हिन्दी बोलने की कोशिश कर रहे है। जिसमें वे अपने सास-ससुर को सुअर बोल जाते है। उनकी देसी गर्लफ्रेंड के साथ उनका वीडियो (Desi Girlfriend Video) जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल रबाडा एक भारतीय रेडियो जॉकी आरजे करिश्मा (Indian radio jockey RJ Karishma) के साथ हिन्दी बोलते नजर आ रहे हैं जिसमें वो करिश्मा से इंडियन गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स को इम्प्रेस करने का तरीका (Impress the parents of Indian Girlfriend) सीख रहे है। लेकिन रबाडा ने जिस तरह से बोलना शुरू करते है ऐसे में तो खुद लड़की का पिता उन्हें मारने के दौड़ सकता है। उनकी खराब हिंदी ने अर्थ का अनर्थ कर दिया है और इसी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप रबाडा को ऐसी हिंदी बोलते देख अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। अब तो भारत खिलाड़ी शिखर धवन समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज भी रबाडा के वीडियो को देख ठहाके मारकर हंस रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में आरजे करिश्मा रबाडा (RJ Karishma Rabada Viral Video) की गलतियों को सुधारने की कोशिश करती दिख रही हैं। लेकिन हिंदी में तंग रबाडा गलती पर गलती किए जा रहे हैं। एक बार वो ‘धन्य हो गया हूं’ को ‘धनिया’ बोल रहे हैं तो ‘नमस्ते ससुर जी’ को ‘नमस्ते सुअर जी’ बोल देते हैं। आरजे की लाख कोशिशों के बाद भी रबाडा सही शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। उनकी ऐसी हिंदी को देख आरजे उन्हें तुंरत दूर ले जाती है। इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इसे इंस्टाग्राम पर 4.5 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स भी वीडियो पर आ चुके हैं।