Kabad se jugad: कबाड़ से जुगाड़ का नायाब नमूना, बना दिए आकर्षक हवाई जहाज और मोर

Kabad se jugad: मध्यप्रदेश में कबाड़ से जुगाड़ का अगर बेहतरीन उदाहरण देखना है तो आप कहीं मत जाइये सिर्फ बैतूल शहर के शिवाजी चौक और मुल्ला पेट्रोल पंप पर पहुंच जाइएं। इन दोनों जगहों पर नगर पालिका की प्रथम महिला ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग के निर्देशन में बनाई गई आकर्षक कलाकृतियां हवाई जहाज और मोर राहगीरों का ना सिर्फ मन मोह रही है, बल्कि राहगीर कुछ देर यहां पर रूककर कलाकृतियों को निहारते हुए सेल्फी भी ले रहे हंै। नगर पालिका के स्वच्छ सर्वेक्षण में निश्चित रूप से यह कलाकृतियां रैकिंग में उछाल लाने का काम करेगी।

कबाड़ से बना दिया हवाई जहाज

ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग और उनकी टीम ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए शानदार हवाई जहाज बनाया है। सीएमओ सतीष मटसेनिया के निर्देशन में इस हवाई जहाज को शिवाजी चौक पर नगर पालिका द्वारा लगाया गया है। हवाई जहाज देखते ही बन रहा है। लोग पर यहां खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं।और ब्रांड एम्बेसेडर सहित उनकी टीम के द्वारा किए गए प्रयासों की मुक्त कण्ठ से सराहना भी कर रहे हैं। यह हवाई जहाज बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी खूब पसंद आ रहा है।

नए कलेवर में नजर आ रहा मोर

नगर के मुल्ला पेट्रोल पंप कोठीबाजार के ठीक सामने नए कलेवर में लगाया गया मोर भी राहगिरों की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मोर की खासियत यह है कि यह शिवाजी चौक के पास से ही दिखाई देना प्रारंभ हो जाता है। जब लोग इसके पास पहुंचते हैं तो कबाड़ से जुगाड़ के हुनर की तारीफ किए बिना नहीं रहते हैं। शहर में ताजा तरीन लगाई गई इन कलाकृतियों को लेकर प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा चर्चा भी की जा रही है कि शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसी तरह की कलाकृतियों को और लगाना चाहिए ताकि हमारा शहर भी खुबसूरत शहरों की तरह दिखाई दे सके।

कबाड़ का किया उपयोग

ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने बताया कि उनकी टीम में शामिल श्रेणिक जैन, उमा सोनी एवं पायल सोलंकी के सहयोग से इन कलाकृतियों को बनाने में प्लास्टिक की वेस्ट बॉटलें, पुराने ब्रश, गत्ते, डस्टबिन, टूटे टब, प्लास्टिक की पुरानी सीटें, टायर के टुकड़े सहित अन्य बेकार सामग्रियों का उपयोग करते हुए हवाई जहाज का निर्माण किया गया है। हवाई जहाज को शिवाजी चौक पर लगाने के बाद लोग इसे रूककर देख रहे हैं कि अंतत: यह किस सामग्री से बनाया गया है। श्रीमती गर्ग ने बताया कि आने वाले समय में और भी शानदार कलाकृतियां बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि शहर की सुंदरता और अधिक बढ़ सके।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment