Jyotish Upay: भारत देश हमेशा गुरु, आचार्य, पंडितों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ा है। हम हमारी संस्कृति के अनुसार कोई भी शुभ काम करने से पहले ज्योतिष की मदद लेते है। यहां तक कि घर बनाने की बात हो या बच्चों के नामकरण की ज्योतिष की आवश्यकता पड़ती ही है। हम भारतीयों के जीवन में ज्योतिष शास्त्र एक अहम योगदान देता है।
इसीलिए Betul Update आपको ज्योतिष शास्त्रों से जुड़ी ऐसी जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे, जो आपको बेहतर होने में मदद करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आप अपनी परेशानियों से निजात पा सकते हैं। आज हम आपको धन लाभ के लिए बताए गए कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में बता रहे हैं।
- Also Read : Vastu Tips For Money: घर में नहीं आ रहा पैसा तो आज ही करें ये काम, कभी खत्म नहीं होगा धन
इन उपायों से होगा धनलाभ (Jyotish Upay)
1. रोजाना मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन लाभ मिलने लगता है।
2. अगर आप हर सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक घी और शहद से करते हैं तो भी आपकी किस्मत में बदलाव दिखने लगेगा। और धन-संपदा में वृध्दि होगी।
3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चावल के कुछ दाने अपने पर्स में रखना आपके लिए शुभ रहेगा। सालभर अपने पर्स में चावल के दानें रखने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहेंगी और धन वर्षा होती रहेगी।
- Also Read : Jyotish Upay: जल्दी धनवान बनने के लिए करें गुड़ के ये कारगर उपाय, विवाह में भी मिलेगी मदद
4. अगर आप धन लाभ की इच्छा रखते है। तो ऐसे में रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा करें। इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर है उन्हें अपनी जेब में लाल रंग के वस्त्र का टुकड़ा रखना चाहिए। ऐसा हम नहीं ज्योतिष शास्त्र कहता हैं। ऐसा करने से धन की कमी दूर हो जाती है और कुंडली का सूर्य भी शुभ फल प्रदान करता है।
- Also Read : Jyotish Upay: सोया हुआ भाग्य जगा देते हैं यह ज्योतिष उपाय, इतनी जल्दी बन जाएंगे करोड़पति यकीन भी नहीं होगा
5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर नौकरी-कारोबार में धन हानि हो रही हो। साथ ही संचित धन भी नष्ट होता जा रहा हो। तो ऐसे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें। लेकिन ध्यान रखें कि यह उपाय आपको शुक्रवार से शुरू करना होगा। महीने के किसी भी शुक्रवार को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की संयुक्त आराधना करें। साथ ही केसर चढ़ाकर दान जरूर करें। इसके बाद मन ही मन आर्थिक तंगी दूर करने की प्रार्थना करें। ऐसा नियमित रूप से 21 शुक्रवार तक करें। 21वें शुक्रवार को माता लक्ष्मी और विष्णुजी की पूजा करने के बाद जरूरतमंदों को यथाशक्ति दान जरूर दें।
(डिस्क्लेमर : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
धर्म/अध्यात्म अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com