Jyotish upay : आज ही करें चावल के ये अचूक उपाय, जाग जाएगी आपकी सोई हुई किस्मत

By
On:
Jyotish upay : आज ही करें चावल के ये अचूक उपाय, जाग जाएगी आपकी सोई हुई किस्मत
Source: Credit – Social Media

Jyotish Upay: भारत देश हमेशा गुरु, आचार्य, पंडितों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ा है। हम हमारी संस्कृति के अनुसार कोई भी शुभ काम करने से पहले ज्योतिष की मदद लेते है। यहां तक कि घर बनाने की बात हो या बच्चों के नामकरण की ज्योतिष की आवश्यकता पड़ती ही है। हम भारतीयों के जीवन में ज्योतिष शास्त्र एक अहम योगदान देता है।

इसीलिए Betul Update आपको ज्योतिष शास्त्रों से जुड़ी ऐसी जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे, जो आपको बेहतर होने में मदद करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आप अपनी परेशानियों से निजात पा सकते हैं। आज हम आपको चावल के ये कुछ ज्योतिष अचूक उपायों के बारे में बता रहे हैं। जिसको करने से जाग जाएगी आपकी सोई हुई किस्मत। आप भी करें इन उपाय को…

चावल के दानों के उपाय (Jyotish Upay)

कहा जाता है कि अखंडित चावल का पूजा में प्रयोग करने और उसे रोली के साथ माथे पर तिलक लगाने से भाग्योदय होता है। इसके अलावा तांबे के लोटे में रोली के साथ थोड़ा सा अक्षत मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने से किस्मत चमक जाती है और आर्थिक समस्या दूर होती है।

मीठे और पीले चावल

भगवान विष्णु को चावल का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। आप उन्हें प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन चावल का उपाय कर सकते हैं। इसके लिए गुरुवार के दिन पीले चावल बनाएं और इसमें मीठे के साथ-साथ केसर का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने भगवान विष्णु ही नहीं माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी। धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा मिलने से आपको धन की कमी नहीं होगी और हो सकता है कि आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाए।

करें आर्थिक समस्या को दूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन रात्रि 10 बजे घर के उत्तर दिशा में एक चौकी रख दें और उसपर एक कलश रख दें। कलश पर केसर से स्वास्तिक चिन्ह बनाकर उसमें पानी भर दें। फिर उसमें दूर्वा, चावल (Chawal ke Totke) और एक रुपया रख दें। इसके बाद एक छोटी प्लेट लें और उसमें चावल भरकर कलश के ऊपर रख दें। फिर आप पवित्र श्री यंत्र की स्थापना करें और चौमुखी दीपक प्रज्वलित करें। इसके बाद लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। यह क्रिया आपके जीवन में आ रही आर्थिक समस्या को दूर करेगा।

भगवान शंकर को चढ़ाएं अक्षत (Jyotish Upay)

ज्योतिष के अनुसार प्रतिदिन मात्र चावल के 4 साबुत दाने शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए। ध्यान रखें कि ये चावल बिल्कुल भी टूटे-फूटे या खंडित न हो। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

धर्म/अध्यात्म अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News