Jyotish Upay: भारत देश हमेशा गुरु, आचार्य, पंडितों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ा है। हम हमारी संस्कृति के अनुसार कोई भी शुभ काम करने से पहले ज्योतिष की मदद लेते है। यहां तक कि घर बनाने की बात हो या बच्चों के नामकरण की ज्योतिष की आवश्यकता पड़ती ही है। हम भारतीयों के जीवन में ज्योतिष शास्त्र एक अहम योगदान देता है।
इसीलिए Betul Update आपको ज्योतिष शास्त्रों से जुड़ी ऐसी जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएंगे, जो आपको बेहतर होने में मदद करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आप अपनी परेशानियों से निजात पा सकते हैं। आज हम आपको बिजनेस में तरक्की और लाभ के लिए बताए गए कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में बता रहे हैं।
इन उपायों से होगी बिजनेस में तरक्की और लाभ (Jyotish Upay)
बिजनेस की हर समस्या होती है दूर
अगर आपके बिजनेस में कई दिनों से समस्या बनी हुई है तो आप सफल कारोबारी के यहां से शनिवार के दिन कोई लोहे की वस्तु ले आएं। इसके बाद कार्यक्षेत्र में किसी भी जगह पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं और उसके ऊपर काली उड़द रख दें और फिर लोहे की वस्तु को रख दें, जो आप किसी व्यापारी के यहां से लेकर आए थे। ध्यान रहे कि जब यह क्रिया आप कर रहे हों तो कोई आपको देखे न। ऐसा करने से बिजनेस की समस्या दूर होती है और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं।
- Also Read : Jyotish Upay: जल्दी धनवान बनने के लिए करें गुड़ के ये कारगर उपाय, विवाह में भी मिलेगी मदद
व्यापार वृद्धि यंत्र की पूजा
अगर किसी जातक को व्यापार में घाटा हो रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र में इस समस्या से बाहर आने के लिए व्यापार वृद्धि यंत्र की पूजा के बारे में बताया गया है। पूजा के लिए रविवार के दिन को बहुत उपयुक्त माना गया है। साथ ही, कहा जाता है कि नियमित रूप से अगर इसकी पूजा की जाए तो व्यापार में लगातार बढ़ोतरी होती है।
- Also Read : Shadi ke Upay: विवाह होने में आ रही हैं रुकावट, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय, जल्द बनेंगे शादी के योग
रोजगार में वृद्धि के लिए
बुधवार के दिन लड्डू खाएं और जो व्यक्ति रोजगार चलाता हो उसके ऊपर से सात बार लड्डू उतारकर रख दें। दूसरे दिन परिवार का कोई व्यक्ति सूरज उगने से पहले जब तारे दिखाई दे रहे हों उठे और उन लड्डुओं को किसी भी सफेद गाय को खिला दें और मुड़कर न देखें। रोजगार में वृद्धि होगी।
मेहनत के अनुरूप मिलेगा फल
अथक परिश्रम और मेहनत के बाद भी यदि आप अपनी मेहनत के अनुरूप फल नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। या आपका कमाया हुआ धन घर में रुक नहीं रहा है, व्यर्थ खर्च हो रहा है तो ऐसे में आप गुड़ से अपने घर पर कोई मिठाई बनाकर इसे अपने कुलदेवता या आराध्य देव को अर्पित करें। इसके बाद इससे बना प्रसाद गरीबों, जरूरतमंदों में वितरित करें। ऐसा करने से आपको जल्द लाभ मिलेगा।