Jyotish Upay: भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काम करना पसंद करते हैं वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र आपस में जुड़े हुए हैं इन को ध्यान में रखकर कोई भी काम करने से सफलता मिलती है और आगे बढ़ने में काफी मदद भी मिलती है। यदि ज्योतिष और जानकारों की राय मानी जाए तो हमारे घर में जितनी भी छोटी बड़ी चीज़ें होती है उन सबका प्रभाव हमारे व्यक्तिगत जीवन पर जरुर पड़ता है। कई बार ये प्रभाव अधिक महत्वपूर्ण हो सकता है।
इसके बारे में बात करतें हुए ज्योतिष कहते हैं कि नव ग्रह अलग अलग चीज़ों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें से आपको किस ग्रह को साधना है, उसी की कारक वस्तु का उपयोग करना होता है।फिर भी कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका अलग-अलग उपयोग करके आप सभी ग्रहों को अपने अनुकूल बना सकते हैं।
- Also Read: Last Road Of World: ये हैं दुनिया की अंतिम सड़क, जाती है दुनिया के आखिरी छोर पर, जानें कहां पर है यह
गुड़ भी इसी तरह का एक चीज है। जिसका उपयोग आमतौर पर ठंडी के मौसम में किया जाता है। इसका सेवन करना स्वास्थ के लिए भी बेहतरीन माना जाता है।इसमें तीन गुण होते हैं।
पहला यह पीले रंग का है, दूसरा यह मीठा है, और तीसरा यह खाना पचाता है। इसके यही तीन गुण तीन अलग अलग ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- Also Read: Vastu Tips For Money: घर में नहीं आ रहा पैसा तो आज ही करें ये काम, कभी खत्म नहीं होगा धन
नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय (Jyotish Upay)
अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी से संतुष्ट नहीं है तो फिर आप अपने घर में बनी हुईं पहली रोटी में थोड़ा सा गुड़ लपेटे और फिर उसे गाय को खिला दें। ऐसा करने से आपके पास नौकरी के ऑफर आने लगेंगे।
कुंडली में जब करना हो सूर्य को मजबूत
जन्मकुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर प्रतिदिन सुबह की शुरुआत गुड़ खाकर पानी पीकर करनी चाहिए। इसके साथ ही रविवार को आरंभ करके लगातार अगले 8 दिनों तक प्रतिदिन 800 ग्राम गेहूं और 800 ग्राम गुड़ किसी मंदिर में चढ़ाएं।
- Also Read: Money Vastu tips: अमीर लोग कभी नहीं करते पैसों को लेकर ये गलतियां, इसलिए बनते है और ज्यादा रईस
इससे जल्दी हो जायेगा विवाह
अगर किसी जातक को विवाह संबंधी परेशानी आ रही है। यानि उसका विवाह नहीं हो पा रहा है तो उन्हे गुरुवार के दिन आटे की लोई में थोड़ा सा गुड़, घी और हल्दी मिलाकर गाय को खिलाना चाहिए।
इस उपाय को लगातार 7 दिनों तक करना होता है। इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।