Jugad Washing Machine: भारत के हर घर में जुगाड़ से काम किए जाते हैं। बड़ी-बड़ी मशीनों के बदले जुगाड़ से काम हो जाते हैं। हर मोहल्ले में आपको एक या दो लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जो गजब के जुगाड़ु होते हैं और उनका जुगाड़ देखने के बाद आप भी अपना सिर पकड़ के बैठ जाएंगे।
यह बात हम इसलिए कह रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल वीडियो में एक महिला ने एक ऐसा धांसू जुगाड़ लगाया है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, महिला ने घर में ही देसी वाशिंग मशीन बनाई है। इस वाशिंग मशीन को देखने के बाद आप भी माथा पकड़ लेंगे।
ऐसा जुगाड़ कभी देखा है?
जब किसी के कपड़े गंदे होते हैं तो वह उन्हें अपने हाथों से धोता है या फिर वाशिंग मशीन में धोता है। वाशिंग मशीन भी आपने आज तक कई तरह के देखे होंगे मगर सोशल मीडिया पर जिस देसी वाशिंग मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है वैसा आपने आजतक नहीं देखा होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक महिला ने टब में कपड़े डाल रखे हैं और एक पाइप से उसमें पानी आ रहा है। अब इसमें हैरानी की बात यह है कि महिला कपड़ों को हाथ से नहीं धो रही है बल्कि साइकिल के पैडल से उसे धो रही है। महिला ने साइकिल को उस टब पर लेटा दिया है और कपड़ों को उसके पैडल से चला रही है। वाशिंग मशीन में जिस तरह कपड़े घूमते हैं कुछ ऐसा ही हो रहा है मगर तरीका काफी अलग है।
- यह भी पढ़ें :Som Yagya in Mahakal : महाकाल में चल रहे सोमयज्ञ के दूसरे दिन भी लगा रहेगा भक्तों का तांता
यहां देखें वायरल वीडियो (Jugad Washing Machine)
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarcasticschool नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लाइक और 1 लाख 44 हजार व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैम शार्क टैंक वाले यहीं आ रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये मैनुअल वाशिंग मशीन है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसी कलाकारी देसी जुगाड़ सिर्फ एक मारवाड़ी (राजस्थानी) ही लगा सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इससे अच्छा तो हाथ से ही धो लेती।
- यह भी पढ़ें :MP Weather Update : सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में होगी गरज-चमक के साथ वर्षा, चेतावनी जारी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇