Jugaad Video : गजब का जुगाड़, गोबर को हाथ तक नहीं लगाया और फटाफट बना डाले उपले

Jugaad Video : भारत को जुगाड़ुओं का देश कहा जाता है। यहां जुगाड़ के सहारे कब, कौन और क्या तैयार कर लें, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। यह बात अलग है कि कुछ जुगाड़ जहां महज वायरल होने के लिए किए जाते हैं तो कुछ जुगाड़ ऐसे होते हैं जिनसे कि काम बड़ा आसान हो जाता है।

Jugaad Video : गजब का जुगाड़, गोबर को हाथ तक नहीं लगाया और फटाफट बना डाले उपले

Jugaad Video : भारत को जुगाड़ुओं का देश कहा जाता है। यहां जुगाड़ के सहारे कब, कौन और क्या तैयार कर लें, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। यह बात अलग है कि कुछ जुगाड़ जहां महज वायरल होने के लिए किए जाते हैं तो कुछ जुगाड़ ऐसे होते हैं जिनसे कि काम बड़ा आसान हो जाता है।

काम को आसान बनाने का ऐसा ही एक जुगाड़ इन दिनों बेहद चर्चा में है। दरअसल, गोबर के उपले या कंडे बनाने का काम ऐसा है जिसे शायद ही कोई करना चाहता हो। इसकी वजह भी साफ है। पहले गोबर को एक जगह जमा करो। फिर उसमें थोड़ा भूसा वगैरह मिलाओ। इसके बाद अच्छे से उसे मिलाकर फिर एक-एक उपला थोपो।

जाहिर है कि यह काम ही ऐसा है जिसमें हाथ और कपड़े आदि गंदे तो होते ही है, साथ ही काफी समय भी लगता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में भी अधिकांश लोग इस काम से बचते ही नजर आते हैं। लेकिन, आपसे कहा जाए कि आपको गोबर को हाथ भी नहीं लगाना है और उपले तैयार हो जाएंगे तो कोई भी इस काम करने के लिए झट से हां कर देगा।

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @akfharming59 अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसमें इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 64700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है वहीं खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उपले थोपने के लिए विशेष तरह का एक यंत्र बनाया गया है। इसे खड़े-खड़े ही हैंडल से पकड़ा जा सकता है। इसमें नीचे की ओर गोल आकार में डिजाइन बना है। किसान इसे गोबर के ढेर पर रखता है और उसमें उपले बराबर गोबर भर जाता है। फिर इसे ले जाकर दूसरी जगह ठोक देता है। इससे उपले तैयार हो जाते हैं।

यहाँ देखें इस जुगाड़ का वीडियो…

इसके विपरीत यदि परंपरागत तरीके की बात करें तो उसमें गोबर को मिलाने के बाद पहले अलग-अलग गोले बनाने पड़ते हैं। इसके बाद एक-एक गोले को थोपना पड़ता है। इसमें काफी समय लग जाता है। इसके मुकाबले इस जुगाड़ में काफी तेजी से उपले बन जा रहे हैं। यही कारण है कि यूजर्स इस जुगाड़ की खासी तारीफ कर रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *