Desi Jugaad of Making Tea: भारत के लोगों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हर दिन एक से बढ़कर एक धांसू जुगाड़ लेकर आते है। लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते है जो लोगों को हैरान कर देते है। ये लोग अपना दिमाग लगाकर कोई न कोई खुरापाती करते रहते है। कुछ तो ऐसे रिस्की काम करते है, जिसे देखने के बाद दंग रह जाते है। कोई कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर देता है तो कोई बंदा देसी जुगाड़ से सस्ता ओर टिकाऊ मोटर बना लेता है। कुछ ऐसा ही इस बंदे ने किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले आपने ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा। (Jugaad of Making Tea)
ठंड के मौसम में अक्सर लोगों को सुबह-शाम दोनों टाइम चाय पीने की आदत होती है। फिर चाय घर पर नहीं मिले तो पीने के लिए उनको दुकान पर ही क्यों ना जाना पड़े, वो चले ही जाते है। आपने चाय को चूल्हे, गैस, हीटर आदि पर बनते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी रॉड से चाय पकते देखी है। चौक गए न! जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने पानी गर्म करने वाली रॉड का इस्तेमाल करते हुए चाय बना डाली (Jugaad of Making Tea)। वीडियो में गर्म रॉड के कारण चाय (Tea)को खौलते हुए भी देखा जा सकता है। क्या कभी आपने सोचा था कि आपको ये भी देखने को मिलेगा। देखें वीडियो (Jugaad of Making Tea)….
18 सेकंड के इस वीडियो में देखा सकते हैं कि पानी गर्म करने वाली रॉड की मदद से चाय पकाई जा रही है। यह रॉड इतनी गर्म है कि चाय खौल रही है और शख्स उसे बार-बार हिला रहा है। कुल मिलाकर यह जुगाड़ चाय बनाने में कामयाब तो है लेकिन बड़ा रिस्की है। इसलिए इसे ट्राई न ही करें तो बेहतर है, क्योंकि यह बहुत ही रिस्की काम है। (Jugaad of Making Tea)
(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड (Viral Video) और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
वायरल अपडेट (Viral Video) और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com