Jugaad ka viral video: फिक्स सीसीटीवी कैमरे को जुगाड़ से बना दिया अद्भुत, लोग बोले- भारत से बाहर न जाएं यह टेक्निक

Jugaad ka viral video: सोशल मीडिया के इस दौर में हमें आए दिन नए-नए और हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इनमें कुछ कुछ वीडियो हैरतंगेज करतबों के होते हैं। वहीं कुछ अद्भुत कलाकारी के होते हैं। लोग जुगाड़ से ही ऐसा कुछ करके दिखा देते हैं कि कोई उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। यह वीडियो देखने के बाद लोगों को बड़ा आश्चर्य होता है कि जुगाड़ से ऐसे काम भी हो सकते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। यह वीडियो सीसीटीवी के साथ किए गए लाजवाब प्रयोग को लेकर है। हम सब जानते ही हैं कि सीसीटीवी कैमरे आज की जरुरत बन गए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी 2 तरह के होते हैं। एक तो होते हैं फिक्स कैमरे और दूसरे होते हैं मूविंग कैमरे।

सीसीटीवी कैमरे फिक्स होने से उनका विजन लिमिटेड रहता है, लेकिन मूविंग कैमरे का विजन अधिक होता है। वे फिक्स कैमरे से ज्यादा कुछ कैप्चर कर सकते हैं। जाहिर है कि उपयोगिता ज्यादा है तो इनकी कीमत भी अधिक ही होती है। इसलिए अधिकांश लोग यह कैमरे नहीं ले पाते हैं।

इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बंदे ने फिक्स कैमरे को ही जुगाड़ के सहारे मूविंग कैमरा बना दिया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर motivation_line_ एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर लोग जहां हैरत में पड़ रहे हैं वहीं यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। अधिकांश लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह तकनीक भारत से बाहर न जाने पाएं।

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक साधारण सीसीटीवी कैमरा है। उसे एक पंखे (फैन) पर उसकी पंखुड़ियां निकाल कर लगा दिया गया है। इसके बाद इसे दीवार पर लगा कर पंखा चालू कर दिया गया है। अब वहीं फिक्स सीसीटीवी कैमरा मूविंग सीसीटीवी कैमरे की तरह काम कर रहा है। लोग इस जुगाड़ को देख कर इसे बनाने वाले की दाद दे रहे हैं।

यहां देखें सीसीटीवी कैमरे का यह वायरल वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment